Eng vs WI: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की हुई वापसी, टीम से बाहर होगा ये बल्लेबाज

रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम में वापसी के साथ ही यह भी तय हो गया है कि वह टीम में जो डेनली की जगह लेंगे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 09:35 PM (IST)
Eng vs WI: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की हुई वापसी, टीम से बाहर होगा ये बल्लेबाज
Eng vs WI: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की हुई वापसी, टीम से बाहर होगा ये बल्लेबाज

ओल्ड ट्रैफर्ड, एजेंसियां। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज के पहले मुकाबले में हारकर पिछड़ चुकी है। अब उसका इरादा दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का होगा। इस मैच में टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जो रूट की वापसी होने जा रही है। रूट ने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहले टेस्ट से नाम वापस लिया था।

रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम में वापसी के साथ ही यह भी तय हो गया है कि वह टीम में जो डेनली की जगह लेंगे। साउथैम्पटन टेस्ट की दोनों ही पारियों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में उन्होंने 18 जबकि दूसरी में 29 रन ही बनाए थे।

इंग्लैंड ने पिछले मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने का विवादास्पद फैसला किया था। ब्रॉड ने इस पर सार्वजनिक तौर पर अपनी निराशा भी व्यक्त की थी। वह फिर से जेम्स एंडरसन के साथ नई गेंद का जिम्मा संभाल सकते हैं। ऐसे में मार्क वुड या जोफ्रा आर्चर में से किसी को बाहर बैठना होगा।

वेस्टइंडीज अपनी विजेता टीम के साथ ही दूसरे मैच में उतर सकता है। शाई होप की खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषषय हो सकता है जो लंबी पारी खेलने के अपने इरादों को पहले मैच में मूर्तरूप नहीं दे पाए थे। ब्लैकवुड ने हालांकि मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी और इस बीच उन्हें रोस्टन चेस और विकेट शेन डॉवरिच का भी अच्छा साथ मिला था।

जेसन होल्डर ने पहले मैच में तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रिएल पर भरोसा दिखाया था, जबकि उन्हें रिजर्व के तौर पर मुख्य टीम में रखा गया था। गैब्रिएल कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे। लेकिन अगर वेस्टइंडीज को 32 साल बाद में इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

chat bot
आपका साथी