Ind vs Eng: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मौका

England squad announce गुरुवार को जोस बटलर को लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया था। भारत को तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है। इंग्लैंड ने शुक्रवार को अपने टीम की घोषणा की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 09:23 PM (IST)
Ind vs Eng: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। गुरुवार को ही जोस बटलर को दोनों ही फार्मेट का कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया था। भारत को तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है। भारतीय टीम ने गुरुवार को ही अपने दोनों फार्मेट की टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी।

भारत को 7 जुलाई को पहला टी20 मैच खेलना है। इसके बाद 9 और फिर 10 जुलाई को दूसरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाना है। 14 और 17 जुलाई को दोनों टीमों के बीच दूसरा और फिर तीसरा मुकाबला होगा।

Our squad to take on @BCCI in the three-match IT20 series 💥

More here: https://t.co/UumWQ5m7xa

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvIND 🇮🇳 @Vitality_UK pic.twitter.com/ZNqEtmHNZC— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जेसन राय, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंग्स्टोन, सैम कुर्रन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जार्डन, डाविड मलान, टाइमल मिल्स, मैट पार्किंसन फिल साल्ट, रीस टाप्ले, डेविड मिली।

Our squad for the three-match ODI series with @BCCI! 🧢

More here: https://t.co/oLGb3baHyu

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvIND 🇮🇳 @RoyalLondon pic.twitter.com/SpVsDND6QO— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम 

जोस बटलर (कप्तान), जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जेसन राय, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुर्रन, लियाम लिविंग्स्टोन, जो रूट, मैट पार्किंसन, फिल साल्ट, रीस टाप्ले, डेविड विली बेर्डन कारसे।

chat bot
आपका साथी