विकेटों के पतझड़ में इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को नाटकीय ढंग से 16 विकेट गिरे जबकि इंग्लैंड ने पांच रन की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को पहली पारी में 99 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 104 रन बना लिए।

By Edited By: Publish:Fri, 03 Feb 2012 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Feb 2012 09:47 PM (IST)
विकेटों के पतझड़ में इंग्लैंड ने बनाई बढ़त

दुबई। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को नाटकीय ढंग से 16 विकेट गिरे जबकि इंग्लैंड ने पांच रन की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान को पहली पारी में 99 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 104 रन बना लिए।

इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 रन देकर चार और जेम्स एंडरसन ने 35 रन देकर तीन विकेट लिए। पहले दो टेस्ट और सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड को यह मैच प्रतिष्ठा और शीर्ष रैंकिंग बचाने के लिए हर हालत में जीतना है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एंड्रयू स्ट्रॉस 41 और एंडरसन तीन रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज उमर गुल ने सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक [1] और जोनाथन ट्राट [2] को आउट किया। स्ट्रॉस ने तीसरे विकेट के लिए केविन पीटरसन [32] के साथ 57 रन जोड़े।

इसके बाद पाकिस्तानी स्पिनरों अब्दुल रहमान और सईद अजमल ने चार और विकेट चटकाए। रहमान ने पीटरसन और ईयोन मोर्गन [10] को पवेलियन भेजा जबकि अजमल ने बेल [5] को आउट किया। रहमान ने मैट प्रायर [6] को भी आउट किया। इससे पहले एंडरसन और ब्रॉड ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी की चूलें हिला दी। असद शफीक ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। एंडरसन ने पहले ही ओवर में तौफीक उमर [0] को आउट किया। ब्रॉड ने तीसरे ओवर में अली और अगले ओवर में यूनुस को पवेलियन भेजा। उन्होंने हफीज को पगबाधा आउट किया। दूसरे छोर से एंडरसन ने मिसबाह को आउट किया। पाकिस्तान के पांच विकेट 21 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद निचले क्रम में भी कोई टिककर खेल नहीं सका।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी