Eng vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी

Eng vs WI दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किए जाने के बाद जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हो गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:03 PM (IST)
Eng vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी
Eng vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी

मैनचेस्टर, प्रेट्र। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए हैं। जोफ्रा आर्चर का कोरोना वायरस का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आया और इसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई। जोफ्रा आर्चर ने पहले टेस्ट मैच के बाद टीम के प्रोटोकॉल को तोड़ा था और जैव सुरक्षित वातावरण के नियम का उल्लंघन करते हुए घर चले गए थे। 

उनके इस कदम के बाद उन्हें नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के पास के ही होटल में पांच दिन के लिए पृथकवास में रखा गया था। उन्हें अकेले सिर्फ कुछ फिटनेस गतिविधियां करने की इजाजत दी गई थी। वहीं उन पर नियम को तोड़ने के आरोप में कार्रवाई करते हुई ईसीबी ने 15,000 पाउंड का जुर्माना भी लगाया था। साउथैंप्टन से मैनचेस्टर लौटते समय एक अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण आर्चर दो टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद ही टीम से जुड़ सकते थे। 

जोफ्रा आर्चर अब चयन कि लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अंतिम 11 में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। उन्हें पहले टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में जगह दी गई थी जिस पर काफी बवाल मचा था। दूसरे टेस्ट में ब्रॉड आर्चर की जगह टीम में आए और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। हालांकि अब तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पास छह तेज गेंदबाज होंगे जिनमें से उन्हें चयन करना होगा। दूसरे टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन और ब्रॉड ने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी और टीम को 113 रन से जीत मिली थी। वहीं जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। 

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच कैरेबियाई टीम ने जीता था तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए जो रूट की कप्तानी में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। 

chat bot
आपका साथी