55 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे इंग्लैंड को जानी बेयरस्टो ने 162 रन बनाकर संभाला, टीम को मिली राहत

Eng vs NZ पहली पारी में इंग्लैंड का नौवां विकेट जानी बेयरस्टो के तौर पर गिरा जिन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौकों की मदद से 162 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 360 रन पर आलआउट हो गई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 05:19 PM (IST)
55 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे इंग्लैंड को जानी बेयरस्टो ने 162 रन बनाकर संभाला, टीम को मिली राहत
जानी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 162 रन की पारी खेली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली पारी में इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने बेहद दिलकश पारी खेली और शतक लगाकर मुसीबत में फंसी अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 55 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और कीवी गेंदबाजों के सामने टीम की हालत काफी पतली लग रही थी, लेकिन जानी बेयरस्टो ने एक तरफ से ऐसा मोर्चा संभाला की उन्होंने टीम को संकट से बाहर निकालकर ही दम लिया। पहली पारी में बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड ने 360 रन बनाए और 31 रन की लीड भी हासिल की। 

बेयरस्टो ने खेली 162 रन की पारी

कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी आग उलग रहे थे और पहली पारी में इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज जैसे कि एलेक्स लीज (4 रन), जैक क्राउली (6 रन), ओली पाप (5 रन), जो रूट (5 रन), बेन स्टोक्स (18 रन) और बेन फोक्स (0 रन) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए उन्होंने जैमी ओवर्टन के साथ मिलकर 241 रन की साझेदारी कर डाली। ओवर्टन ने भी उनका खूब साथ निभाया, लेकिन वो 97 रन पर आउट हो गए। 

इसके बाद आठवें विकेट के लिए बेयरस्टो ने स्टुअर्ट ब्राड के साथ मिलकर 55 रन की शानदार साझेदारी की और फिर ब्राड भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में इंग्लैंड का नौवां विकेट जानी बेयरस्टो के तौर पर गिरा जिन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौकों की मदद से 162 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 360 रन पर आलआउट हो गई और उसे 31 रन की लीड मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में डेरिल मिचेल की 109 रन की शतकीय पारी के दम पर 329 रन बनाए थे। 

chat bot
आपका साथी