डीआरएस विवाद पर कार्रवाई न होने से हैरान है ये क्रिकेटर

डीआरएस विवाद पर आइसीसी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने से हैरान है ये खिलाड़ी

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 12 Mar 2017 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 12 Mar 2017 08:05 PM (IST)
डीआरएस विवाद पर कार्रवाई न होने से हैरान है ये क्रिकेटर
डीआरएस विवाद पर कार्रवाई न होने से हैरान है ये क्रिकेटर

डुनेडिन, प्रेट्र। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान हुए डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) विवाद पर कोई कार्रवाई न होने पर हैरानी जताई है। 

डुप्लेसिस ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि इस घटना के बाद किसी पर भी जुर्माना नहीं लगाया गया। आइसीसी की ओर से मिली प्रतिक्रिया अलग थी। हमारा और न्यूजीलैंड टीम के क्रिकेट खेलने का तरीका एक जैसा है। हम मैदान पर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। अगर आप भारत या ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीमों के साथ खेलते हैं, तो ऐसी घटना होना आम बात है।
डुप्लेसिस को हैरानी इस बात पर अधिक हुई है कि इस मुद्दे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आइसीसी) की आचार संहिता के  किसी भी उल्लंघन के तहत न तो भारतीय कप्तान विराट कोहली और न ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जुर्माना लगाया गया।
बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान  उमेश यादव की गेंद पर स्मिथ एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। लेकिन सीधे पवेलियन लौटने या डीआरएस की मांग करने की बजाय स्मिथ और पीटर हैंड्सकांब ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से संकेत मांगते नजर आए। मैदान पर मौजूद अंपायर निजेल लोंग ने स्मिथ को ऐसा करने से रोका भी। इस बीच कोहली और स्मिथ के बीच कहासुनी भी हो गई। ऑस्ट्रेलिया यह मैच भारत के हाथों 75 रन से हारा। मैच के बाद स्मिथ ने घटना को 'दिमाग से उतर जाना' कहकर अपना बचाव किया, लेकिन कोहली ने स्मिथ के बयान पर असहमति जताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने लगातार तीन बार ऐसा किया।
chat bot
आपका साथी