सीरीज जीतना है तो इन कमियों को करो दूर..

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 127 रनों से शानदार जीत के बावजूद कई ऐसी कमियां हैं जिससे टीम इंडिया को पार पाना होगा। हालांकि जीत के बीच कमियां छुप जाती हैं लेकिन भारत को यदि पांच वनडे मैचों की सीरीज जीतना है तो उसे इन कमियों को दूर करना होगा। आइए जानते हैं ये कमियां क्या हैं-

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jan 2013 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2013 12:52 PM (IST)
सीरीज जीतना है तो इन कमियों को करो दूर..

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 127 रनों से शानदार जीत के बावजूद कई ऐसी कमियां हैं जिससे टीम इंडिया को पार पाना होगा। हालांकि जीत के बीच कमियां छुप जाती हैं लेकिन भारत को यदि पांच वनडे मैचों की सीरीज जीतना है तो उसे इन कमियों को दूर करना होगा। आइए जानते हैं ये कमियां क्या हैं- ओपनिंग जोड़ी वीरेंद्र सहवाग को टीम से ड्रॉप करने के बावजूद टीम इंडिया की ओपनिंग की समस्या बनी हुई है। पहले वनडे में 97 और दूसरे मैच में मात्र 18 रनों की साझेदारी इस बात का मूल्यांकन करने के लिए काफी है कि सलामी जोड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। दूसरे मैच में गंभीर ने 8 और रहाणे ने मात्र रन बनाए। अच्छी शुरुआत टीम की जीत-हार के लिए काफी मायने रखती है इसलिए टीम इंडिया को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीनियर खिलाड़ी गंभीर को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टीम के लिए रन बनाने होंगे। कोहली का फ्लॉप शो टॉप ऑर्डर के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी है। हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन पिच पर टिकने के बावजूद अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकामयाब रहे। उन्होंने 54 गेंदों में 37 रन बनाए। टीम को लगातार जीत की राह पर लौटाने के लिए कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ईशांत की गेंदबाजी भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज ईशांत शर्मा लगातार लयहीन नजर आ रहे हैं। पहले वनडे में 10 ओवरों में 86 रन खर्च करने के बाद दूसरे मैच में भी वह दिशाहीन नजर आए। पहले दो ओवर में 17 रन लुटाने के बाद कप्तान धौनी ने उन्हें चेंज किया और फिर दुबारा गेंदबाजी के लिए बुलाए गए तब फिर दो ओवर में उन्होंने 11 रन खर्च किए। इसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने दिया ही नहीं गया। गेंदबाजी में तो वे भटके नजर आए ही, वहीं पूरे मैच में उनकी फिल्डिंग भी काफी खराब रही। अगर स्ट्राइक गेंदबाज का ये हाल होगा तो फिर टीम की नैया पार लगाना काफी मुश्किल है। टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि ईशांत की जगह डिंडा को मौका दिया जाए या नहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी