कोहली को मिले लंबे समय के लिए कप्तानी : द्रविड़

महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बनाए रखने की वकालत करते हुए उन्हें आदर्श कप्तान करार दिया, जिनके इर्द गिर्द देश टेस्ट को लेकर अपनी योजनाएं बना सकता है।

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 09:34 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 09:48 PM (IST)
कोहली को मिले लंबे समय के लिए कप्तानी : द्रविड़

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लंबे समय तक भारतीय टीम का कप्तान बनाए रखने की वकालत करते हुए उन्हें आदर्श कप्तान करार दिया, जिनके इर्द गिर्द देश टेस्ट को लेकर अपनी योजनाएं बना सकता है।

द्रविड़ ने कहा कि बीसीसीआइ उन पर भरोसा कर सकता है, क्योंकि वह टीम की अगुआई करने के साथ खुद भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। द्रविड़ ने कहा, 'विराट के लिए अभी शुरुआती दिन है, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि वह टीम की अगुआई कर सकते हैं। मेरे लिए सबसे अच्छी बात उनका इस सीरीज में खुद का अच्छा प्रदर्शन है। अब हम जानते हैं कि विराट कप्तानी के सही दावेदार हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके साथ भारतीय क्रिकेट लंबी अवधि की योजनाएं बना सकता है और उसे ऐसा करना चाहिए।'

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'सबसे खराब स्थिति यह होती कि विराट जैसा खिलाड़ी जो कि महेंद्र सिंह धौनी का वास्तविक उत्तराधिकारी है, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और टीम में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं होती जैसा कि इंग्लैंड दौरे के बाद लग रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।' द्रविड़ को इसमें संदेह नहीं कि वर्तमान भारतीय बल्लेबाजी सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन गेंदबाजी विभाग ने हाल के विदेशी दौरों में टीम को नुकसान पहुंचाया जिससे वह टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसक गई। उन्होंने कहा कि भारत आगामी महीनों में घरेलू सरजमीं पर खेलेगा और ऐसे में उसकी टेस्ट रैंकिंग में सुधार होगा, लेकिन विदेशों में अधिक टेस्ट जीतना जरूरी है।

पढ़ेंः धैनी के नेतृत्व में खेलने में मुझे मजा आयाःद्रविड

chat bot
आपका साथी