शोएब मलिक के नाम दर्ज हुआ एक बहुत ही अजीब रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच अबुधाबी में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऑलराउंडर शोएब मलिक के नाम एक अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पांच साल के बाद राष्‍ट्रीय टेस्‍ट टीम में वापसी करने वाले मलिक ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया (245) जबकि दूसरी पारी में वे खाता

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2015 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2015 09:20 PM (IST)
शोएब मलिक के नाम दर्ज हुआ एक बहुत ही अजीब रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अबुधाबी में खेले गए पहले टेस्ट में ऑलराउंडर शोएब मलिक के नाम एक अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पांच साल के बाद राष्ट्रीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मलिक ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया (245) जबकि दूसरी पारी में वे खाता खोले बिना ही पैवेलियन लौट गए। मलिक को एंडरसन ने बेयरस्टॉ के हाथों की कैच आउट करवाया।

अब उनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने का अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दोहरा शतक जमाना और शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में मलिक शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

मलिक के अलावा पांच बल्लेबाज भी इसी अंदाज में आउट हुए। मलिक ने 245 रन की पारी और शून्य पर आउट होकर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग ने एडिलेड में भारत के खिलाफ पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए थे।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स भी ऐसा कारनामा करने वालों की सूची में शामिल है। विव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 208 और 0 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के ही सिमौर नर्स (201 और 0), पाकिस्तान के इम्तियाज अहमद (209 और 0) और दक्षिण अफ्रीका के एडी नोर्स (0 और 231) के नाम ये अनोखा और कभी न याद करने वाला रिकॉर्ड था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी