दो अगस्त से होगा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज का आयोजन

दिव्यांग टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज इस साल इंग्लैंड में दो अगस्त से शुरू होगी। इस सीरीज का समापन 17 अगस्त को होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 06:03 PM (IST)
दो अगस्त से होगा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज का आयोजन
दो अगस्त से होगा दिव्यांग टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज का आयोजन

नई दिल्ली, जेएनएन। पहली बार हो रही दिव्यांग टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज इस साल इंग्लैंड में दो अगस्त से शुरू होगी। इस सीरीज का समापन 17 अगस्त को होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के शारीरिक विकलांगता के अध्यक्ष इयान मार्टिन ने इसकी जानकारी दी।

इयान मार्टिन ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि हम भारतीय क्रिकेट संघ को टी-20 क्रिकेट विश्व सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। टीम जब यहां पहुंचेगी तो यहां के यातायात के खर्चा का वहन ईसीबी करेगा और खाने का व्यवस्था भी हमारी तरफ से होगा। हालांकि इससे पहले शारीरिक दिव्यांग भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय था लेकिन बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमित दे दी।

सचिव रवि चौहान ने कहा कि हम खुश है कि हमारी टीम भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी। हमें ईसीबी से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिला है। इससे पहले दृष्बिाधित भारतीय टीम भी पांच बार विश्व कप खेल चुकी है जिसमें 50-50 ओवरों के साथ टी-20 प्रारूप भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी