डिंडा और शमी के दम पर पूर्व क्षेत्र मजबूत

बंगाल के तेज गेंदबाजों अशोक डिंडा और मोहम्मद शमी अहमद की तूफानी गेंदबाजी से पूर्व क्षेत्र ने दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के पहले दिन मध्य क्षेत्र को आज होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 133 रन पर समेटकर अपना पलड़ा भारी कर दिया।

By Edited By: Publish:Sun, 12 Feb 2012 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Feb 2012 08:11 PM (IST)
डिंडा और शमी के दम पर पूर्व क्षेत्र मजबूत

इंदौर। बंगाल के तेज गेंदबाजों अशोक डिंडा और मोहम्मद शमी अहमद की तूफानी गेंदबाजी से पूर्व क्षेत्र ने दलीप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के पहले दिन मध्य क्षेत्र को आज होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 133 रन पर समेटकर अपना पलड़ा भारी कर दिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पूर्व क्षेत्र ने तीन विकेट पर 88 रन बना लिए हैं। पूर्व क्षेत्र को पहली पारी में बढ़त के लिए 46 रन की जरूरत है। दिन का खेल खत्म होने पर अनुस्तुप मजूमदार 46 रन बनाकर जबकि रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर खेल रहे थे। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही है और ऐसे में मजूमदार और साहा कल विरोधी टीम के गेंदबाजों को पहले घंटे में विकेट हासिल करने से रोकने की कोशिश करेंगे। गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर पूर्व क्षेत्र के कप्तान नटराज बेहड़ा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और डिंडा [29 रन पर चार विकेट] तथा शमी [73 रन पर चार विकेट] ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। बसंत मोहंती ने भी दो विकेट चटकाए। मध्य क्षेत्र को इससे पहले उस समय झटका लगा जब अच्छी लय में दिख रहे सलामी बल्लेबाज नमन ओझा [44 रन, 80 गेंद, सात चौके] को डिंडा की गेंद पेट में लगने के कारण रिटायर होना पड़ा। डिंडा ने अपने सातवें ओवर में मोहम्मद कैफ [09] को पगबाधा आउट करके पूर्व क्षेत्र को पहली सफलता दिलाई।

पहले बदलाव के तौर पर आए शमी ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना की पारी का अंत किया जिन्होंने 48 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ तीन रन बनाए। तेइस रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ओझा दोबारा क्रीज पर उतरे और उन्होंने मोहनीश मिश्रा [21] के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। मोहंती ने इसके बाद मिश्रा को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया जबकि शमी ने ओझा को पवेलियन भेजकर मध्य क्षेत्र का स्कोर चार विकेट पर 86 रन कर दिया। सभी की नजरें रोबिन बिष्ट [01] पर टिकी थी लेकिन वह शमी की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में मिड विकेट पर डिंडा को आसान कैच थमा बैठे। मध्य क्षेत्र के कप्तान पीयूष चावला [24 गेंद में 26 रन, तीन चौके और एक छक्का] ने इसके बाद टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन डिंडा ने अपने दूसरे स्पैल में भुवनेश्वर कुमार, रितुराज सिंह और चावला के विकेट चटकाकर मौजूदा सत्र में अपने विकेटों की संख्या को 56 तक पहुंचाया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी