'कैप्टन कूल' हुए 'हॉट'..ठोंका 100 करोड़ का मानहानि दावा

टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी को यूं तो उनके फैंस ने हमेशा सौम्य और शांत स्वभाव में देखा है। मैदान पर चाहे दबाव जितना भी हो, धौनी कभी गुस्से में लाल नहीं दिखे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि माही को गुस्सा नहीं आता। इसका ताजा नमूना उन्होंने पेश भी कर दिया है। धौनी ने दो निजी चैनलों के खिलाफ 100 करोड़ का मान

By Edited By: Publish:Tue, 18 Mar 2014 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 20 Mar 2014 11:50 AM (IST)
'कैप्टन कूल' हुए 'हॉट'..ठोंका 100 करोड़ का मानहानि दावा

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी को यूं तो उनके फैंस ने हमेशा सौम्य और शांत स्वभाव में देखा है। मैदान पर चाहे दबाव जितना भी हो, धौनी कभी गुस्से में लाल नहीं दिखे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि माही को गुस्सा नहीं आता। इसका ताजा नमूना उन्होंने पेश भी कर दिया है। धौनी ने दो निजी चैनलों के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा ठोंका है। इन चैनलों ने आइपीएल फिक्सिंग को लेकर धौनी के नाम की चर्चा की थी जिसको लेकर कैप्टन कूल इन दिनों गुस्से से लाल हैं।

किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने से इन्कार करते हुए धौनी ने कहा कि बिना सबूत इस तरह की खबरें प्रसारित करने से कड़ी मेहनत से कमाई गई मेरी प्रतिष्ठा पर आंच आई है और मुझा पर सवाल उठे हैं। धौनी की याचिका पर न्यायमूर्ति एस. तमिलवनान ने जी न्यूज और न्यूज नेशन चैनल पर भारतीय कप्तान के आइपीएल सट्टेबाजी-फिक्सिंग प्रकरण में कथित संलिप्तता से संबंधित किसी भी खबर के प्रसारण पर रोक लगा दी है। यह अंतरिम आदेश दो सप्ताह तक प्रभावी रहेगा।

अदालत ने जी मीडिया कॉर्पोरेशन, जी न्यूज के संपादक और बिजनेस प्रमुख सुधीर चौधरी, शुरू में आइपीएल सट्टेबाजी प्रकरण की जांच करने वाले आइपीएस अधिकारी संपत कुमार और न्यूज नेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किये हैं। धौनी ने याचिका में कहा कि ये चैनल 11 फरवरी 2014 से दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक झूठी खबरें व बयान दिखा रहे हैं। जी न्यूज के बाद न्यूज नेशन चैनल भी धौनी के खिलाफ मुहिम में शामिल हो गया। उसने यहां तक कह दिया कि धौनी को तमिलनाडु पुलिस ने समन भेजा है और इस हलफनामे के अनुसार यह पूरी तरह से झूठी बात थी। इसमें कहा गया कि ये सभी काम इस इरादे से किये गए कि लोग धौनी से नफरत करें और आम जनता उनकी हंसी उड़ाए। हलफनामे में दावा किया गया है कि आम जनता विशेषकर चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के आइपीएल प्रशंसकों पर इस दुर्भावनापूर्ण झूठी रिपोर्ट से नकारात्मक असर पड़ रहा है। इनका एकमात्र एजेंडा पूरी दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों की निगाह में धौनी की प्रतिष्ठा को किसी तरह बदनाम करना और नुकसान पहुंचाना है। हलफनामे में कहा गया है कि इन सभी को मिलकर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा।

chat bot
आपका साथी