IPL 2020: सीएसके प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर क्रिकेट फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

IPL 2020 MS Dhoni की कप्तानी में सीएसके की शुरुआत आइपीएल के 13वें सीजन में अच्छी नहीं कही जा सकती है। तीन में से दो मैच गंवा चुकी ये टीम इस वक्त अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 03:42 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 03:42 PM (IST)
IPL 2020: सीएसके प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर क्रिकेट फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक
IPL 2020 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 में अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं और किसी भी टीम ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। सीएसके की बात करें तो इस टीम ने भी अब तक कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 2 मैच में हार मिली है और एक में जीत हासिल हुई थी जो उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। सीएसके को अब तक इस लीग में तीन मैचों में 2 अंक हैं और वो मंगलवार तक अंत तालिक में सबसे नीचे थी। एम एस धौनी की टीम का ये हाल होगा ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा, लेकिन ऐसा हुआ है। हालांकि टीम को अभी आगे और मुकाबले खेलने हैं, लेकिन मौजूदा हालात में क्रिकेट फैंस इस टीम का खूब मजाक बना रहे हैं।  

Gautam Gambhir and homies partying after seeing Dhoni's team at the bottom- pic.twitter.com/SoeZ1ZpzY2— Mojo (@Singhlicious) September 29, 2020

It was 2010 when CSK was in the bottom of the table .

M Vijay and MS Dhoni are the only two players who are part of the both 2010 and 2020 squad.#CSK #IPL2020

— MSDian™ (@ItzThanesh) September 30, 2020

*When Everyone Starts Blaming 2020 for CSK Being At Bottom Of The Table*

.

.

2020:- pic.twitter.com/9Lt1etgxnX— MeeAbhayyyy (@MeAbhayyyy) September 30, 2020

Here We go #PonintsTable #Csk holds table bottom..@bsk5496 😍😊 pic.twitter.com/M6UvJLiJme— 💥Mahesh💥 (@BourbonMahesh) September 29, 2020

इस वक्त अंक तालिका में सबसे उपर राजस्थान की टीम है जिसने दोनों मैच जीते हैं और उसके चार अंक है। तो वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है जिसके तीन मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक है। वहीं बैंगलोर के भी तीन मैचों में 4 अंक ही है। हालांकि चेन्नई के अलावा अब तक की अंकतालिक में पंजाब, मुंबई, हैदराबाद व कोलकाता के दो-दो अंक हैं, लेकिन वो सभी रन रेट के मामले में सीएसके से आगे हैं। हैरानी की बात ये है कि सीएसके को इस बात जीत के दावेदारों में देखा जा रहा है, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने अब तक तो निराश ही किया है। सीएसके का अगला मैच शुक्रवार को एसआरएच के साथ होगा। 

chat bot
आपका साथी