साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की शिकायत, जानिए वजह

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड यानी सीएसए ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यानी सीए की शिकायत की है क्योंकि कंगारू क्रिकेट बोर्ड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए स्थिगित कर दिया था।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 02:47 PM (IST)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ICC से की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की शिकायत, जानिए वजह
CSA ने ICC से CA की शिकायत की है

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इसी वजह से CSA ने CA के खिलाफ ICC में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

पिछले हफ्ते, CSA ने ICC और CA दोनों को लिखा था कि दौरे को स्थगित करने से वे नाखुश हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 जोखिम का हवाला देते हुए कंगारू क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज रद की थी। वहीं, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इन कारणों को "अस्वीकार्य" करार दिया और पूछा कि आखिर असल वजह क्या थी, उसके बारे में बताएं, लेकिन अब सीएसए ने इस मामले को बढ़ा दिया है और इसे आइसीसी के विवाद समाधान परिषद में सुनने के लिए कहा है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, सीएसए के एक्टिंग सीईओ ने कहा है कि सीएसए को अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मुआवजा चाहिए, जबकि डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में अंक चाहिए, क्योंकि बोर्ड ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और एफटीपी समझौते की शर्तों को लागू किया है। साउथ अफ्रीकी बोर्ड का कहना है कि इस सीरीज का उस समय कोई मतलब नहीं रहेगा, जब WTC का फाइनल हो जाए।

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड यह भी चाहता है कि आइसीसी दक्षिण अफ्रीका में स्वास्थ्य स्थिति पर एक रिपोर्ट प्राप्त करे ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां की यात्रा कर सकती थी या नहीं? आइसीसी के एफटीपी समझौते के अनुसार, जो 2004 से चल रहा है, सदस्य देश अपने द्विपक्षीय दौरों को पूरा करने के लिए बाध्य हैं जब तक कि ऐसी परिस्थितियां नहीं होती हैं जो उन्हें ऐसा करने से रोकती हैं, जिनमें सरकारी निर्देश शामिल हैं। अब देखना ये है कि इस बारे में आइसीसी क्या फैसला लेती है।

chat bot
आपका साथी