कोच अनिल कुंबले ने पुजारा को टीम का अहम हिस्सा बताया

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम का अहम हिस्सा बताया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 07:51 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 08:12 AM (IST)
कोच अनिल कुंबले ने पुजारा को टीम का अहम हिस्सा बताया

कोलकाता। टेस्ट क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान धीमी बल्लेबाजी के लिए भले ही आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय कोच अनिल कुंबले ने इस बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह टीम की योजनाओं के लिए अहम हैं और किसी ने भी उन पर दबाव नहीं डाला।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद से पुजारा के स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है। वेस्टइंडीज में उन्होंने दो पारियों में 62 रन बनाए थे। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पुजारा ने 62 और 78 रन की पारियां खेली और इस दौरान मुरली विजय के साथ दो शतकीय साझेदारियां भी की जिसने भारत की 197 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई। खुद को परंपरावादी बताते हुए कुंबले ने कहा कि टेस्ट में स्ट्राइक रेट गेंदबाजों तक सीमित रहना चाहिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पूर्व मीडिया से बात करते हुए कुंबले ने कहा, ‘मैं थोड़ा पुराने जमाने के लोगों की तरह हूं। जहां तक मेरा सवाल है जब मैं खेलता था तो जिस टेस्ट क्रिकेट स्ट्राइक रेट की बात होती थी वह गेंदबाजों का होता था बल्लेबाजों का नहीं।’ कुंबले ने कहा, ‘मैं इसे इसी तरह देखता हूं। टीम में आपको अलग तरह के लोगों, अलग स्तर के खिलाड़ियों, अलग अलग कौशल के खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टेस्ट मैच की चुनौतियों के अनुकूल हो। क्योंकि टेस्ट मैच में प्रत्येक सत्र अलग हो सकता है, हमने यह देखा है। और यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। मेरे नजरिये से टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट सिर्फ गेंदबाजों के लिए मायने रखता है बल्लेबाजों के लिए नहीं।’

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘मैं बेहद हैरान और थोड़ा निराश हूं कि इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। जब तक कोई स्थिति को सही तरह से पढ़ता है और उसके अनुसार खेलता है तब तक ठीक है। वह हमारी योजनाओं के लिए काफी अहम है। मुझे पता है कि उसकी सफलता जारी रहेगी।’ बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दो साल बाद टीम में वापसी की है। उन्हें चोटिल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। यह पूछने पर कि क्या स्ट्रोक खेलने वाले गंभीर के शीर्ष क्रम में होने से पुजारा राहत की सांस ले सकते हैं, कुंबले ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पुजारा कभी राहत की सांस लेता है। आप सब लोग यह देख सकते हैं।’

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी