ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं भटका कोई खिलाड़ी, 15 साल से अटूट है ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को नाबाद 400 रन की पारी खेली थी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 07:19 PM (IST)
ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं भटका कोई खिलाड़ी, 15 साल से अटूट है ये रिकॉर्ड
ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं भटका कोई खिलाड़ी, 15 साल से अटूट है ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2004, तारीख 12 अप्रैल। मैदान वेस्टइंडीज का एंटीगुआ। यहां मेजबान वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया। इसी दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया गया जो अभी तक अटूट है। इतना ही नहीं, साल 2004 के बाद से इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं भटका है। दरअसल, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 12 अप्रैल 2004 को नाबाद 400 रन की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच का नतीजा ड्रॉ़ था। लेकिन, ब्रायन लारा का ये बेस्ट स्कोर आज भी पत्थर की लकीर बना हुआ  है। 

चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड 3-0 से पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। उधर, वेस्टइंडीज आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को अच्छे अंत के साथ खत्म करना चाहती थी। ऐसे में कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज को पहला झटका 33 रन पर लगा जब डेरेन गंगा 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान ब्रायन लारा ने क्रिस गेल के साथ 65 रन की साझेदारी की। लेकिन क्रिस गेल आउट हो गए। क्रिस गेल के बाद लारा एक छोर पर डटे रहे, रन बनाते रहे, स्कोरबोर्ड चलाते रहे और देखते ही देखते एक महारिकॉर्ड बन गया। 

फिफ्टी, शतक, दोहरा शतक और तिहरे शतक के बाद ब्रायन लारा 400 रन पर जाकर रुक गए और पारी समाप्त का ऐलान कर दिया। लारा के अलावा रेडली जेकब्स ने 107 रन और रामनरेश सरवन ने 90 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज ने 202 ओवर खेलकर पांच विकेट के नुकसान पर 751 रन बनाकर पारी समाप्त कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम  285 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 102 और मार्क बूचर ने 52 रन बनाए। ऐसे में वेस्टइंडीज ने फिर से इंग्लैंड को बल्लेबाजी कराई लेकिन टीम ऑल आउट नहीं हुई। इस तरह ये मैच तो ड्रॉ हो गया। लेकिन, लारा ने स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा दिया।   

chat bot
आपका साथी