Big Bash League में सिक्के से नहीं अब इस तरह से होगा टॉस, जानकर हो जाएंगे हैरान

बिग बैश लीग में 19 दिसम्बर को ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मैच में टॉस के लिए इस तरीके का इस्तेमाल होते देखा जाएगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 12:58 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 02:33 PM (IST)
Big Bash League में सिक्के से नहीं अब इस तरह से होगा टॉस, जानकर हो जाएंगे हैरान
Big Bash League में सिक्के से नहीं अब इस तरह से होगा टॉस, जानकर हो जाएंगे हैरान

मेलबर्न, जेएनएन। क्रिकेट प्रारूप के हर मैच की शुरुआत से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चुनाव के लिए टॉस का इस्तेमाल होता रहा है, जिसमें सिक्के को उछालकर हेड या टेल के माध्यम से यह फैसला लिया जाता है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय बिग बैश लीग (बीबीएल) में टॉस को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। बीबीएल में अब सिक्के के माध्यम से नहीं, बल्कि बल्ले को उछालकर यह फैसला किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में बल्ले को उछालने का यह प्रचलन पुराना था, जो एक बार फिर शुरू हो रहा है। दोनों टीमें अब बल्ले के गिरने के तरीके पर अंदाजा लगाएंगी और जिस टीम का अंदाजा सही होगा, उसे ही पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी के फैसले का मौका मिलेगा।

The coin toss in the KFC Big Bash League is no more, with captains instead facing a decision between ‘hills’ and ‘flats’: https://t.co/DoftHKEqvh pic.twitter.com/5VRYHQtzq7

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2018

बिग बैश लीग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की प्रमुख किम मेकोनी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, 'मेरे लिए यह पल बेहद शानदार है, जो बीबीएल की सही परिभाषा बताता है।'

बिग बैश लीग में 19 दिसम्बर को ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होने वाले मैच में टॉस के लिए इस तरीके का इस्तेमाल होते देखा जाएगा।

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी