इन दोनों बल्लेबाजों ने तोड़ दिया 113 साल पुराना रिकॉर्ड

यॉर्कशर के जानी बेयरस्टॉ और टिम ब्रेसनन ने चेस्टर ली स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ काउंटी क्रिकेट में 113 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 366 रन की अटूट साझेदारी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेयरस्टॉ (नाबाद 219) और ब्रेसनन (नाबाद 169)

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 12:20 PM (IST)
इन दोनों बल्लेबाजों ने तोड़ दिया 113 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। यॉर्कशर के जानी बेयरस्टॉ और टिम ब्रेसनन ने चेस्टर ली स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ काउंटी क्रिकेट में 113 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 366 रन की अटूट साझेदारी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेयरस्टॉ (नाबाद 219) और ब्रेसनन (नाबाद 169) ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

इन दोनों ने केएस रणजीतसिंहजी और बिली न्यूहैम का 1902 में ससेक्स की तरफ से एसेक्स के खिलाफ लिटन में बनाए गए 344 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। बेयरस्टॉ और ब्रेसनन ने तब जिम्मेदारी संभाली जब यॉर्कशर की टीम छह विकेट पर 191 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। उसने आखिर में छह विकेट पर 557 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की।

दोनों ने जड़े 58 चौके :

ब्रेसनन और बेयरस्टॉ ने अपनी पारी के दौरान कुल 58 चौके जड़े। ब्रेसनन ने 256 गेंदों की अपनी पारी में 27 चौके जड़े जो यॉर्कशर की ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। बेयरस्टॉ ने 268 गेंदों में 31 चौके और एक छक्का लगाया।

तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी :

बेयरस्टॉ और ब्रेसनन की यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड भारत के भूपिंदर सिंह जूनियर और पंकज धर्माणी के नाम पर हैं, जिन्होंने 1994-95 में पंजाब की तरफ से दिल्ली के खिलाफ नई दिल्ली में 460 रन जोड़े थे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी