स्टोक्स का घुटने की चोट के चलते दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ 27 मई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 22 May 2016 04:42 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 05:12 PM (IST)
स्टोक्स का घुटने की चोट के चलते दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

लीड्स। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ 27 मई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध हो गया है।

स्टोक्स को यह चोट पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान लगी थी। वैसे उन्होंने इसके बाद चार ओवर गेंदबाजी की, लेकिन वे तीसरे दिन सुबह मैदान से बाहर चले गए थे और फिर मैच समाप्त होने तक मैदान में नहीं लौटे।

स्टोक्स ने बाएं घुटने पर आईस पैक लगाए रखा था। उनकी चोट की स्थिति के बारे में अभी पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक वे चेस्टर-ली-स्ट्रीट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंग। जैक बॉल पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी थे, लेकिन सिलेक्टर्स स्टोक्स की जगह दूसरे टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 88 रनों से जीत लिया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी