गुजरात के पूर्व डीजीपी खंडवावाला होंगे BCCI की Anti Corruption Unit के नए प्रमुख

गुजरात के पूर्व डीजीपी खंडवावाला कहा यह बड़े गर्व की बात है कि मैं बीसीसीआइ का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है। सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:20 PM (IST)
गुजरात के पूर्व डीजीपी खंडवावाला होंगे BCCI की Anti Corruption Unit के नए प्रमुख
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का लोगो- फाइल फोटो

नई दिल्ली, पीटीआइ। गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला बीसीसीआइ की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के नए प्रमुख होंगे। वह यह पद अजित सिंह की जगह संभालेंगे। राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह अप्रैल 2018 में पद पर काबिज हुए थे और उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया।

उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वह अगले प्रमुख की मदद के लिए कुछ दिन काम जारी रखेंगे। वहीं, 1973 बैच के आइपीएस अधिकारी खंडवावाला को नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आइपीएल से पहले इस पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा, 'यह बड़े गर्व की बात है कि मैं बीसीसीआइ का हिस्सा बन रहा हूं, जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है। सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा।' वह दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे। उसके बाद 10 साल से एस्सार समूह के सलाहकार हैं। वह केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे। वह बुधवार को चेन्नई जाएंगे। इससे पहले उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे भी देखा था। इस बार बीसीसीआइ ने इस पद के लिए आवेदन नहीं बुलाए थे।

खेल को भष्टाचार मुक्त बनाए रखने के लिए कड़े नियम और सख्त कार्रवाई की जरूरत है। बीसीसीआइ 2013 में आइपीएल पर लगे फिक्सिंग के कलंक के काफी आहत हो चुका है। अब किसी भी तरह से वह इसमें ढिलाई नहीं छोड़ना चाहता। बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग की घटना सामने आने के बाद से अब खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीम को लेकर नियम काफी सख्त कर दिए हैं। 

रविवार को बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पुष्टि की थी कि आइपीएल के 14 वें संस्करण में सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। गांगुली ने एएनआइ से कहा, "सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।" वानखेड़े स्टेडियम 10-25 अप्रैल तक इस सीजन में 10 आइपीएल मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। मुंबई स्टेडियम में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। 

chat bot
आपका साथी