पाक दौरे से पहले सुरक्षा टीम भेजेगा बीसीबी

कराची। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [बीसीबी] ने अपनी सरकार से सुरक्षा दल पाकिस्तान दौरे पर भेजने का आग्रह किया है, जो अप्रैल में क्रिकेट टीम के प्रस्तावित दौरे से पहले वहां सुरक्षा इंतजाम की जांच कर सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] के सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीसीबी निदेशकों ने भी प्रस्तावित सीरीज से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा दल भेजने की मंजूरी दे दी है।

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jan 2012 01:17 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2012 01:17 PM (IST)
पाक दौरे से पहले सुरक्षा टीम भेजेगा बीसीबी

कराची। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [बीसीबी] ने अपनी सरकार से सुरक्षा दल पाकिस्तान दौरे पर भेजने का आग्रह किया है, जो अप्रैल में क्रिकेट टीम के प्रस्तावित दौरे से पहले वहां सुरक्षा इंतजाम की जांच कर सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड [पीसीबी] के सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीसीबी निदेशकों ने भी प्रस्तावित सीरीज से पहले पाकिस्तान में सुरक्षा दल भेजने की मंजूरी दे दी है।

अधिकारी ने कहा कि बोर्ड को सुरक्षा दल के दौरे को अंतिम रूप देने से पहले अपनी सरकार से मंजूरी का इंतजार करना होगा। बीसीबी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने कहा कि उन्हें अब सरकार की सलाह का इंतजार है क्योंकि यह सुरक्षा से जुड़ा मसला है। पीसीबी ने बांग्लादेश को अप्रैल में अपनी टीम पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया था जिसके बाद बीसीबी ने अपनी सरकार से संपर्क किया। पाकिस्तान सरकार ने बांग्लादेश टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी