भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का हुआ निधन, जिसने लगातार 21 ओवरों में नहीं दिया था एक भी रन

Bapu Nadkarni passed away भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी (Bapu Nadkarni) का निधन हो गया है जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 09:17 PM (IST)
भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का हुआ निधन, जिसने लगातार 21 ओवरों में नहीं दिया था एक भी रन
भारतीय टीम के उस खिलाड़ी का हुआ निधन, जिसने लगातार 21 ओवरों में नहीं दिया था एक भी रन

नई दिल्ली, जेएनएन। Bapu Nadkarni passed away: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी (Bapu Nadkarni) का निधन शुक्रवार 17 जनवरी को हो गया। बापू नाडकर्णी ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भारतीय खिलाड़ी के नाम लगातार सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जो आज तक अटूट है।

बाएं हाथ के गेंदबाज बापू नाडकर्णी ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लगातार 21 ओवर बिना कोई रन दिए फेंके थे, जो आज तक एक अटूट वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है। बापू उर्फ ​​रमेश चंद्र गंगाराम नाडकर्णी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। 4 अप्रैल 1933 को जन्मे बापू नाडकर्णी ने करीब 13 साल तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेली है, जिसमें उनका रिकॉर्ड शानदार है। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था मैच

12 जनवरी 1964 को बापू नाडकर्णी ने 21 ओवर लगातार मेडेन फेंके थे। उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 131 गेंदें बिना कोई रन दिए डालीं। ये मुकाबला मद्रास(अब चेन्नई) में खेला गया था, जिसमें इंडिया ने 457 रन पहली पारी में बनाए थे। उस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उन्होंने एक दिन में कुल 29 ओवर फेंके थे, जिसमें 26 मेडेन थे। इस दौरान उन्होंने कुल 3 रन दिए थे। हालांकि, कोई विकेट उनको नहीं मिला था। 

बापू नाडकर्णी ने 16 दिसंबर 1955 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने साल 1968 तक टीम इंडिया के लिए कल 41 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 65 पारियों में उन्होंने 88 विकेट अपने नाम किए। हैरान करने वाली बात ये है कि उनके करियर का इकॉनमी रेट 1.7 रन प्रति ओवर है। वहीं, बतौर बल्लेबाज बापू नाडकर्णी ने 1414 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी