न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम ढाका पहुंची

क्राइस्टचर्च में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद कर दिया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 12:11 AM (IST)
न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम ढाका पहुंची
न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम ढाका पहुंची
ढाका, प्रेट्र। न्यूजीलैंड में हुए हमले में बाल-बाल बचने के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई है। बांग्लादेश के खेल मंत्री जाहिद एहसान रसैल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चेयरमैन नजमुल हसन ने शनिवार रात यहां हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खिलाडि़यों का स्वागत किया।

स्वदेश लौटने के बाद टेस्ट कप्तान महमुदूल्लाह ने बीसीबी अधिकारियों के साथ न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले के बारे में मीडिया से बातचीत की।

बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शुक्रवार को एक मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे तभी एक बंदूकधारी ने मस्जिद में हमला कर दिया, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे। हमले के बाद क्रिकेटरों को सुरक्षित उनके होटल में पहुंचा दिया गया था।

क्राइस्टचर्च में हुए इस भयानक आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी