100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई

अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 16 Mar 2017 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 16 Mar 2017 08:33 PM (IST)
100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई
100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई

कोलंबो। बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ लड़खड़ा गया। उसने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 214 रनों पर आधी टीम गंवा दी। श्रीलंका की पहली पारी 228 रनों पर सिमटी। इस तरह बांग्लादेश अब भी 124 रन पीछे है जबकि उसके 5 विकेट शेष है। 

पी. सारा ओवल पर तमीम इकबाल (49), सौम्य सरकार (61) की मदद से बांग्लादेश की टीम एक समय 2 विकेट पर 192 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर उसने 6 रनों के अंतराल में 3 विकेट खो दिए। खेल समाप्ति के समय शाकिब अल हसन 18 और कप्तान मुश्फिकुर रहीम 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लक्षण संदाकन को 3 विकेट मिले। इससे पहले सुबह श्रीलंका ने 238/7 से आगे खेलना शुरू किया। दिनेश चांदीमल ने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर दो रन लेकर अपना आठवां शतक पूरा किया। चांदीमल की 300 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से सजी 138 रनों की बेहतरीन पारी का अंत मेहदी हसन मिराज ने मिडविकेट पर मोसाद्दीक हुसैन के हाथों कैच कराकर किया। कप्तान रंगना हेरथ (25) व सुरंगा लकमल (35) ने उपयोगी योगदान दिया। मिराज ने 3, मुस्ताफिजुर, सुभाषी रॉय, शाकिब ने 2-2 विकेट लिए। 
chat bot
आपका साथी