भारत के खिलाफ इस वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं बेयरस्टो ओर कुक

कुक और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से बाहर रह सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 11:38 AM (IST)
भारत के खिलाफ इस वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं बेयरस्टो ओर कुक
भारत के खिलाफ इस वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं बेयरस्टो ओर कुक

नॉटिंघम। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से बाहर रह सकते हैं। चौथा टेस्ट साउथैंप्टन में खेला जाना है। कुक तीसरी बार पिता बनने वाले हैं और इस कारण वह चौथा मैच नहीं खेल पाएंगे। कुक की पत्नी एलीस हंट 30 अगस्त को बच्चे को जन्म दे सकती हैं। वहीं, बेयरस्टो को तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते समय अंगुली में चोट लग गई थी।

चौथा टेस्ट मैच भी 30 अगस्त को ही शुरू होना है। इंग्लिश टीम प्रबंधन का मानना है कि कुक संभवत: सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 159 टेस्ट मैचों में 12225 रन बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक हैं।

जहां तक कुक के भारत के खिलाफ जारी सीरीज में प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने बर्मिघम में पहले टेस्ट में 13 और 0 रन बनाए थे। लॉ‌र्ड्स में उनके बल्ले से 21 रन निकले थे। नॉटिंघम में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। वह पहली पारी में 29 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हुए। दूसरी पारी में भी वह 17 रन बनाकर एक बार फिर इशांत का शिकार बने। कुक अपने टेस्ट करियर में अब तक 11 बार इशांत के गेंद पर आउट हो चुके हैं। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भी नहीं खेल सकते हैं। उनकी अंगुली में चोट है। ऐसे में इस सीरीज में भारत की वापसी की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी