बाबर आजम ने बताया, किस शॉट को खेलने में माहिर हैं विराट कोहली व रोहित शर्मा

बाबर आजम ने बताया कि विराट कोहली और रोहित शर्म इन शॉट्स को लगाने में सबसे माहिर हैं और उन्हें इन शॉट्स को खेलते देखना कमाल का अनुभव है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 01:49 PM (IST)
बाबर आजम ने बताया, किस शॉट को खेलने में माहिर हैं विराट कोहली व रोहित शर्मा
बाबर आजम ने बताया, किस शॉट को खेलने में माहिर हैं विराट कोहली व रोहित शर्मा

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान वनडे व टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने खेल व व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई पहलूओं पर चर्चा की। अपनी इस बातचीत के दौरान बाबर ने उन बल्लेबाजों का भी जिक्र किया जो अपने कुछ खास क्रिकेटिंग शॉट्स की वजह से जाने जाते हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली व रोहित शर्मा का भी जिक्र किया। 

बाबर ने क्रिकबज पर दिए अपने इंटरव्यू में अपने भविष्य के प्लान, अपनी कप्तानी और बिना दर्शकों के क्रिकेचट खेले जाने वाले विचार पर भी अपनी राय रखी। बाबर आजम के पास क्रिकेट में लगाए जाने वाले हर शॉट्स मौजूद हैं और वो शानदार शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कमाल के कवर ड्राइव लगाते हैं जबकि भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा फ्लिक शॉट लगाने में माहिर हैं। 

हर्षा भोगले ने बाबर आजम से कहा कि वो पांच बेहतरीन शॉट्स को उसे शानदार ढंग से खेलने वाले बल्लेबाज के साथ जोड़कर बताएं। इन दोनों शॉट्स के अलावा इसमें नए शॉट्स बैकफुट पंच, स्ट्रेट ड्राइव और हुक/पुल शॉट है। बाबर आजन ने बैकफुट पंच के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम जोड़ा जबकि सबसे बेहतहरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाने वाले खिलाड़ी के तौर पर स्टीव स्मिथ का नाम लिया। वहीं उन्होंने  बताया कि हुक या पुल शॉट लगाने में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सबसे माहिर थे। 

चैट के दौरान बाबर आजम ने बताया कि जब भी उन्होंने स्कूप या पैडल स्वीप जैसे अपरंपरागत शॉट्स को खेलकर कुछ नया करने की कोशिश की है उन्होंने अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में उन्होंने फिलहाल के लिए इस तरह से शॉट्स नहीं खेलने का फैसला किया है। वहीं बाबर आजम ने विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया और कहा कि उनकी तुलना विराट से साथ किया जाना कहीं से भी ठीक नहीं है। 

chat bot
आपका साथी