एक ही समय में दो देशों में मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

यह पहला मौका होगा जब कोई टीम लगातार दो दिनों में दो देशों में अलग-अलग प्रारूपों में मैच खेलेगी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 05:38 PM (IST)
एक ही समय में दो देशों में मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अगले वर्ष एक साथ दो देशों में क्रिकेट मैच खेलना है ऐसे में कई क्रिकेटरों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट कार्यक्रम कुछ ऐसा है जिसमें इस टीम को एडिलेड में 22 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच खेलना है। इसके ठीक अगले दिन उसे पुणे में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों को ये तय करना पड़ेगा कि उन्हें किस देश के खिलाफ खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच एडिलेड में 22 फरवरी को होगा। इसके अगले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पुणे में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारत में पहले टेस्ट के चलते टीम को पहले ही भेजना होगा जिसकी वजह से क्रिकेटर्स को प्राथमिकता तय करनी होगी। कई प्रमुख खिलाड़ी इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई टीम लगातार दो दिनों में दो देशों में अलग-अलग प्रारूपों में मैच खेलेगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी