जज ने सुनाया ऐसा फैसला कि कोर्ट में चक्कर खाकर गिरा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, घरेलू हिंसा समेत लगे हैं 19 संगीन आरोप

माइकल स्लेटर पर गलत तरीके से पीछा करना डराना घरेलू हिंसा समेत कुल 19 मामलों को लेकर केस चल रहा है। क्वींसलैंड कोर्ट में स्लेटर की पेशी हुई जहां उनकी बेल की अर्जी पर सुनवाई होनी थी। मजिस्ट्रेट का फैसला स्लेटर के खिलाफ गया और उनको जज ने बेल देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूर्व कंगारू खिलाड़ी चक्कर खाकर कोर्ट में ही गिर पड़ा।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Publish:Tue, 16 Apr 2024 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 07:16 PM (IST)
जज ने सुनाया ऐसा फैसला कि कोर्ट में चक्कर खाकर गिरा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, घरेलू हिंसा समेत लगे हैं 19 संगीन आरोप
Michael Slater: कोर्ट में चक्कर खाकर गिरे माइकल स्लेटर।

HighLights

  • कोर्ट में चक्कर खाकर गिरा ऑस्ट्रेलिया का पूर्व क्रिकेटर
  • जज ने बेल की अर्जी को किया खारिज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। घरेलू हिंसा से लेकर 19 संगीन आरोपों में स्टेलर की बेल की अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट के फैसले को सुनते ही स्लेटर चक्कर खाकर कोर्ट में ही गिर पड़े। स्टाफ मेंबर की मदद से स्लेटर को कदमों पर लाया गया। कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व कंगारू खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चक्कर खाकर गिरे स्लेटर

दरअसल, माइकल स्लेटर पर गलत तरीके से पीछा करना, डराना, घरेलू हिंसा समेत कुल 19 मामलों को लेकर केस चल रहा है। क्वींसलैंड कोर्ट में स्लेटर की पेशी हुई, जहां उनकी बेल की अर्जी पर सुनवाई होनी थी। मजिस्ट्रेट का फैसला स्लेटर के खिलाफ गया और उनको जज ने बेल देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूर्व कंगारू खिलाड़ी चक्कर खाकर कोर्ट में ही गिर पड़ा। पुलिस के अनुसार, स्लेटर पर पिछले छह महीने से अनचाहे मैसेज भेजना, फोन करके धमकाने जैसे आरोप भी लगे हैं।

यह भी पढ़ें- RCB vs SRH: अपने ही खिलाड़ियों पर चीखते-चिल्लाते दिखे Virat Kohli, झल्लाहट में ग्राउंड पर मारी लात; वायरल हुआ वीडियो

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जज द्वारा बेल की अर्जी खारिज होने के बाद माइकल स्लेटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्लेटर की मुश्किलें बढ़ चली हैं और अब उनको कितनी रातें जेल में बितानी होंगी इसका कोई पता नहीं है। स्लेटर पिछले छह महीने से इन केसों को लेकर कोर्ट में अलग-अलग तारीख को पेश हो रहे हैं।

शानदार रहा टेस्ट करियर

माइकल स्लेटर का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्लेटर ने कुल 74 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 5 हजार से ज्यादा रन निकले। स्लेटर ने अपने करियर के दौरान 14 सेंचुरी ठोकी। इसके साथ ही स्लेटर ने कंगारू टीम की तरफ से 42 वनडे मैच भी खेले। हालांकि, 50 ओवर के फॉर्मेट में स्लेटर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

chat bot
आपका साथी