'जूनियर' सचिन ने युवराज की स्टाइल में लगाया शानदार शतक

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की अंडर-16 पैडी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया। सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान पर अर्जुन ने सुनील गावस्कर एकादश की तरफ से रोहित शर्मा एकादश के खिलाफ शतकीय पारी। उनकी बैटिंग स्टाइल को देखकर उनकी तुलना युवराज सिंह से की जा

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 10:19 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 08:03 PM (IST)
'जूनियर' सचिन ने युवराज की स्टाइल में लगाया शानदार शतक

नागपुर। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की अंडर-16 पैडी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया। सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान पर अर्जुन ने सुनील गावस्कर एकादश की तरफ से रोहित शर्मा एकादश के खिलाफ शतकीय पारी। उनकी बैटिंग स्टाइल को देखकर उनकी तुलना युवराज सिंह से की जा रही है।

चार टीमों के इस टूर्नामेंट के अंतिम मैच के पहले दिन अर्जुन ने 106 रनों की पारी खेली। उनके शतक के बावजूद टीम 218 रनों पर सिमट गई। पूर्व पारिख, विग्नेश सोलंकी और मुकुंद सरदार ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में रोहित शर्मा एकादश ने 3 विकेट पर 75 रन बना लिए थे। इस टूर्नामेंट में दो अन्य टीमें सचिन तेंदुलकर एकादश और दिलीप वेंगसरकर एकादश की है।

अर्जुन का कुछ समय पहले एशेज सीरीज के वक्त इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आया था। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने अर्जुन को गेंदबाजी के टिप्स भी दिए थे। अर्जुन ने सितंबर में 42 गेंदों पर 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सचिन ने 16 वर्ष की उम्र में भारत के लिए पदार्पण किया था और उनके संन्यास के बाद अब फैंस को अर्जुन से काफी उम्मीदें है, देखना होगा कि अर्जुन कहां तक पहुंच पाते है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी