बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने अपने पद से हटाए जाने के बाद कुछ इस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 02 Jan 2017 03:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2017 04:13 PM (IST)
बीसीसीआइ अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से उनका पद छीन लिया गया है। इसके अलावा बीसीसीआइ सचिव अजय शिर्क को भी उनके पद से हटा दिया गया। अपने पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआइ देश में सबसे अनुशासित खेल संघ है और भारत के पास दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट ढ़ांचा है। मेरे लिए यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि खेल संघ कि संप्रभुता का मामला था। मैं देश के किसी अन्य नागरिक की तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।

ठाकुर ने अपने एक अन्य बयान में कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि बीसीसीआइ रिटायर्ड जजों के अधीन बेहतर काम करेगा तो मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वो क्रिकेट के लिए अच्छा काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह भारतीय क्रिकेट की बेहतरी और खेल की सर्वोच्चता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

My commitment to the best of Indian cricket and autonomy of sports will always remain: Anurag Thakur pic.twitter.com/GpuADnSHLD

— ANI (@ANI_news) January 2, 2017

आपको बता दें कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी