पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ इंग्लैंड लौटे एलेक्स हेल्स पर कोरोना वायरस के संक्रमण का शक

Coronavirus (COVID 19) ने क्रिकेट की दुनिया में भी दस्तक दे दी है और पहले क्रिकेटर के इसके चपेट में आने की खबर आ रही है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 04:29 PM (IST)
पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ इंग्लैंड लौटे एलेक्स हेल्स पर कोरोना वायरस के संक्रमण का शक
पाकिस्तान सुपर लीग छोड़ इंग्लैंड लौटे एलेक्स हेल्स पर कोरोना वायरस के संक्रमण का शक

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus (COVID 19) ने फुटबॉल के बाद क्रिकेट की दुनिया में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित क्रिकेटर की पुष्टि की जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ऐसा खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस से पीड़ित है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने खबर में इस बात का दावा किया कि एलेक्स हेल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। एलेक्स हेल्स पाकिस्तान में पीएसएल खेलने आए थे और कोरोना वायरस के डर से इंग्लैंड रवाना हो गए थे।

पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में ये पहला केस है जब कोई खिलाड़ी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, फुटबॉल के एक दर्जन के करीब खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि स्पेन की युवा टीम के कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया की इस वायरस के कारण मौत हो गई है।

पाकिस्तान में खेलने आए थे पीएसएल

एलेक्स हेल्स कराची किंग्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग खेलने गए थे। एलेक्स हेल्स ने बीच लीग में पाकिस्तान को छोड़ने का फैसला किया था। इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान को छोड़कर चले गए थे। पाकिस्तान के कॉमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने बताया है कि एलेक्स हेल्स को इंग्लैंड में आइसोलेशन में रखा गया है। एलेक्स हेल्स खुद ही आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। 

हालांकिं, एलेक्स हेल्स या फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि सच्चाई क्या है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने ये साफ किया है कि हेल्स कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। बता दें कि एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए कुल 5 मैच खेले थे, जिनमें 59.75 के औसत से 239 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 21 और 12 छक्के जड़े थे। कराची किंग्स ने सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन पीएसएल सेमीफाइनल से ठीक पहले स्थगित कर दिया गया। 

chat bot
आपका साथी