गांजा पीने के चलते डोप टेस्ट में फेल हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, फैंस ने ऐसे उड़ाया मज़ाक

अप्रैल- मई में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान यह डोप टेस्ट किया गया था।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 02:53 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 09:02 AM (IST)
गांजा पीने के चलते डोप टेस्ट में फेल हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, फैंस ने ऐसे उड़ाया मज़ाक
गांजा पीने के चलते डोप टेस्ट में फेल हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, फैंस ने ऐसे उड़ाया मज़ाक

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इस टीम का एक खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गया है। पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ अगमद शहज़ाद डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तो शहज़ाद के डोप टेस्ट में फेल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पाकिस्तान के लोकल अखबारों में उनके नाम का खुलासा हो गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  गांजे का सेवन करने के कारण ही वह डोप टेस्ट में पास नहीं हो सके हैं। गौरतलब हो कि अप्रैल- मई में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप के दौरान यह डोप टेस्ट किया गया था। इस टूर्नामेंट में अहमद शहजाद ने खैबर पख्तूनवा टीम की ओर से हिस्सा लिया था।

A player has reportedly tested positive for a prohibited substance. But under ICC rules PCB cannot name the player or chargesheet him until the chemical report is CONFIRMED by the Anti-Dope Agency of the government. We should have an answer in a day or two.

— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 20, 2018

26 वर्षीय शहज़ाद ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 57 टी 20 मैचों में शिरकत की है।बता दें कि अहमद शहजाद हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ दो वन डे मुकाबलों की सीरीज मे पाकिस्तान की टीम की ओर से भी खेले थे। वहीं अगर उन पर डोपिंग के आरोपों की पुष्टि हो जाती है तो फिर उनपर तीन महीने की पाबंदी लग सकती है।

Ahmad Shahzad has been tested positive for Marijuana - the test was conducted prior to the Scotland series during Pakistan Cup. — zainab abbas (@ZAbbasOfficial) June 20, 2018

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अहमद शहज़ाद पर 3 महीने तक का बैन लगाया जा सकता है। हालांकि इससे पहले उन्हें पीसीबी के सामने अपन पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। इससे पहले फरवरी 2016 में पाकिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज़ यासिर शाह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, तब आइसीसी ने उनपर तीन महीने का बैन लगाया था।

सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक

अहमद शहजाद के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी डोपिंग में पकड़ा गया हो। इससे पहले पाकिस्तान के शोएब अख्तर, अब्दुर रहमान, रजा हसन, मोहम्मद आसिफ जैसे खिलाड़ी भी डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। लेकिन शहज़ाद के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद क्रिकेट फैंस खासकर भारतीय फैंस उनका जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं। 

आप खुद ही देखिए कि फैंस उन्हें लेकर कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं।

Koi Ahmad Shahzad ka email id/phone number dena. 1-2 puriya hame bhi chahiye.— Deshi Gyan (@desigyan_pb) June 21, 2018

What a flop still failed to score runs 😂
Even Marijuana refused to work on him 😂 — Ka Haf (@girl_ptian) June 20, 2018

but he will still focus on his selfies rather than playing well. lol

— Sabeen riaz (@ITheTaurus) June 20, 2018

pic.twitter.com/p5TO9fYJSK— Ayesha (@nut_alert) June 20, 2018

Chalo kisi test me to positive marks aaye bechare ke. — NEObie 2.0.0.2 (@AngBf14) June 20, 2018

Everyone says BE POSITIVE now Ahmad Shahzad test reports is POSITIVE Now every Pakistani puting Negative comments on him.— Sir Manish Pandey (@SirPandeyJi) June 21, 2018

Everyone says BE POSITIVE now Ahmad Shahzad test reports is POSITIVE Now every Pakistani puting Negative comments on him.— Sir Manish Pandey (@SirPandeyJi) June 21, 2018

sochne ki baat hai shadi k baad charas ka istmaal q?? 😂— waseem (@waseemr14143) June 20, 2018

फीफा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

फीफा के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी