2005 के बाद यह कारनामा करने वाले इंडीज के पहले ऑलराउंडर बने चेज

वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर रोस्टन चेज के लिए भारत के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच यादगार बन गया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 01:10 AM (IST)
2005 के बाद यह कारनामा करने वाले इंडीज के पहले ऑलराउंडर बने चेज

किंग्सटन (जमैका)। वेस्टइंडीज के युवा ऑलराउंडर रोस्टन चेज के लिए भारत के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच यादगार बन गया। चेज ने इस मैच में खास व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली। वे 2005 के बाद किसी टेस्ट मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर और पारी में 5 या ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए।
इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने 2005-06 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा अंजाम दिया था।
24 वर्षीय चेज का यह मात्र दूसरा टेस्ट मैच है। उन्होंने भारत के खिलाफ एंटीगुआ में हुए पहले टेस्ट मैच में टेस्ट पदार्पण किया था। पहला टेस्ट उनके लिए बहुत खराब रहा था और वे उस मैच में कुल 31 रन बना पाए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

तस्वीरें: हाथ आकर भी फिसली जीत, मैच हुआ ड्रॉ
चेज ने किंग्सटन में दूसरे टेस्ट में जबर्दस्त सुधरा हुआ प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज की पहली पारी में मात्र 10 रन बना पाए थे, लेकिन भारत की पहली पारी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज चेज ने 36.1 ओवरों में 121 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके शिकारों में कप्तान विराट कोहली (44), चेतेश्वर पुजारा (46), शिखर धवन (27), अमित मिश्रा (21) और मोहम्मद शमी (0) शामिल थे।

Photos:भारत के इन धुरंधरों ने खेले हैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी