शाहिद अफरीदी ने छोड़ी पाकिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है हालांकि वो देश के लिए खेलते रहेंगे। अफरीदी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद से लगातार निशाने पर थे।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 03 Apr 2016 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 Apr 2016 05:31 PM (IST)
शाहिद अफरीदी ने छोड़ी पाकिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी

कराची। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी है हालांकि वो देश के लिए खेलते रहेंगे। अफरीदी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद से लगातार निशाने पर थे।

अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। अफरीदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि मैं पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। अफरीदी ने लिखा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अपने देश के लिए कप्तानी की। अफरीदी के मुताबिक वो एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

अफरीदी ने पीसीबी और चेयरमैन शहरयार खान का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने उन्हें टीम का कप्तान बनने का मौका दिया। उन्होंने अपने फैन से अाग्रह किया कि वो उन्हें इसी तरह से सपोर्ट करते रहें ताकि एक खिलाड़ी के तौर पर वो भविष्य में अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकें।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी