वनडे सीरीज के लिए इन दो दिग्गजों की अपनी-अपनी टीम में हुई वापसी

शाकिब अल हसन की बांग्लादेशी टीम में वापसी हुई है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 07:38 PM (IST)
वनडे सीरीज के लिए इन दो दिग्गजों की अपनी-अपनी टीम में हुई वापसी
वनडे सीरीज के लिए इन दो दिग्गजों की अपनी-अपनी टीम में हुई वापसी

किंबरले (दक्षिण अफ्रीका)। डायमंड ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेशी टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच रविवार को सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। 

विश्व के सीमित ओवरों के सबसे धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापस लौट आए हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले जेपी डुमिनी मेजबान टीम के लिए सीमित ओवरों की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। हालांकि बांग्लादेश की टीम का मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा था लेकिन मेहमान टीम को वनडे में कम आंकना मेजबानों के लिए भूल होगी। इससे पहले बांग्लादेश ने अपने घर में 2015 में दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज जीती थी लेकिन अपने घर में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार है। 

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 में से 14 वनडे मैच जीते हैं, लेकिन मेहमान टीम मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टीम में कायम है। हालांकि, मेहमान टीम ने ब्लोमफेंटेन में गुुरुवार को अभ्यास मैच खेला था जिसमें शाकिब (68) ही सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज के जरिये 2019 में होने वाले विश्व कप की  तैयारियों की शुरुआत कर रहा है। 

टीमें : दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेंबा बावुमा, फरहान बेहरेनदीन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, डेन पीटरसन, आदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रेटोरियस और कैगिसो रबादा। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल कायस, लिटन दास, महमूदुल्लाह, मेंहदी हसन, मुहम्मद सैफुद्दीन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद।

कार्यक्रम : 

पहल वनडे, 15 अक्टूबर, किंबरले 

दूसरा वनडे, 18 अक्टूबर, पर्ल

तीसरा वनडे, 22 अक्टूबर, ईस्ट लंदन


क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी