डी'विलियर्स का बल्ला हमेशा जमकर चला है भारत के खिलाफ

एबी डी'विलियर्स को वन-डे में भारतीय धरती हमेशा पसंद रही है, उन्होंने पिछले सात मैचों में पांचवां शतक लगाया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2015 12:53 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2015 01:35 PM (IST)
डी'विलियर्स का बल्ला हमेशा जमकर चला है भारत के खिलाफ

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी'विलियर्स को भारतीय मैदान खूब रास आता है। भारत में उनका बल्ला हमेशा ही चलता है खास तौर पर वनडे मैचों में। डी 'विलियर्स ने कानपुर में पहले वनडे में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली। यह उनका भारत के खिलाफ पिछले सात वनडे मैचों में पांचवां शतक है।

इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में हुई थी, जहां उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए थे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक बनाया था और द. अफ्रीका यह मैच 153 रनों से हार गया था। डी'विलियर्स ने इसके बाद 27 फरवरी को अहमदाबाद में 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उन्होंने 24 फरवरी 2011 को दिल्ली में 107 रनों की पारी खेली। भारतीय भूमि पर शतकों का क्रम जारी रखते हुए उन्होंने मोहाली में 134 रन बनाए। वे इसके बाद चेन्नई और नागपुर में शतक नहीं बना पाए थे। वर्तमान सीरीज के पहले ही मैच में डी'विलियर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर शतक जमाया। डी'विलियर्स ने अपनी टीम को संकट की स्थिति से निकालते हुए 73 गेंदों पर 5 चौकों व 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। यह भारतीय धरती पर पिछले सात वन-डे मैचों में उनका पांचवां शतक है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी