वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना कप्तान, इस तूफानी खिलाड़ी को सौंपी कमान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 01:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 04:58 PM (IST)
वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना कप्तान, इस तूफानी खिलाड़ी को सौंपी कमान
वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना कप्तान, इस तूफानी खिलाड़ी को सौंपी कमान

मेलबर्न, जेएनएन। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच को अपना कप्तान नियुक्त किया है। फिंच को टिम पेन की जगह वनडे की कप्तानी सौंपी गई है।

पेन को बॉल टेम्परिंग के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था। फिंच अभी टी-20 में टीम के कप्तान हैं। वह इससे पहले 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो मैचों के लिए टीम के कप्तान बने थे। जोश हैजलवुड को उप कप्तान बनाया गया है, उनके अलावा विकेटकीपर एलेक्स केरी भी टीम के उपकप्तान हैं।

Aaron Finch has replaced Tim Paine as Australia's ODI captain for the upcoming series against South Africa.

DETAILS ⬇️https://t.co/a4yPovkXZM pic.twitter.com/t1RYRvkdt4

— ICC (@ICC) 27 अक्तूबर 2018

हरफनमौला खिलाडी मिशेल मार्श को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं, किस लिन की टीम में वापसी हुई है। ग्लेन मैक्सवेल और डाआर्शी शॉर्ट टीम में बने हुए हैं।

अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई श्रृंखला में औसत प्रदर्शन के बावजूद शॉन मार्श टीम में हैं।

टीम-

एरॉन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, डाआर्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, एश्टोन एगर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एडम जाम्पा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी