खेल पंचाट में अपील नहीं करेंगे आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] द्वारा लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध को चुनौती नहीं देंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 01 Mar 2012 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2012 10:20 PM (IST)
खेल पंचाट में अपील नहीं करेंगे आमिर

कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] द्वारा लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध को चुनौती नहीं देंगे।

आमिर ने अपनी वकील साजिदा मलिक के जरिए आईसीसी को लिखित में सूचित किया है कि उनके खेलों की पंचाट में अपील करने की कोई इच्छा नहीं है। आईसीसी प्रवक्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें आमिर से लिखित में मिला है कि वह प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने कहा, मोहम्मद आमिर ने पिछले हफ्ते आईसीसी को बताया कि वह पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी