स्पॉट फिक्सिंग में फंसे पाक खिलाड़ियों के देश से बाहर जाने पर लगी रोक

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग की जांच में इन सभी खिलाड़ियों का नाम सामने आया था।

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2017 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2017 11:07 PM (IST)
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे पाक खिलाड़ियों के देश से बाहर जाने पर लगी रोक
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे पाक खिलाड़ियों के देश से बाहर जाने पर लगी रोक

कराची। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआइए) के आग्रह पर स्पॉट फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान के क्रिकेटरों के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे ये खिलाड़ी हैं- शरजील खान, खालिद लतीफ, मुहम्मद इरफान और शाहजेब हसन।

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग की जांच में इन सभी खिलाड़ियों का नाम सामने आया था जिसके बाद से इन सभी को निलंबित कर दिया गया। अब पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने भी आदेश दे दिया है कि जांच पूरी होने तक ये खिलाड़ी देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा आंतरिक मंत्रालय ने दूरसंचार मंत्रालय से भी मांग की है कि उन सभी वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाए जो क्रिकेट में सट्टेबाजी को बढ़ावा देती हैं। सोमवार को इरफान और लतीफ ने भी लाहौर में एफआइए के क्राइम सर्किल डायरेक्टर के पास अपने बयान रिकॉर्ड करवाए।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी