एक साल बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ की वापसी और कर ली धौनी की बराबरी

इस भारतीय बल्लेबाज की ये पारी इस वजह से भी खास बन गई क्योंकि वो भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में धौनी के साथ संयुक्त तौर पर चौथे खिलाड़ी बन गए।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 12 Jun 2016 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jun 2016 11:45 PM (IST)
एक साल बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ की वापसी और कर ली धौनी की बराबरी

नई दिल्ली,संजय सावर्ण। भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग एक वर्ष के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे टीम में अंबाती रायडू की वापसी हुई और उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 62 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। रायडू की ये पारी इस वजह से भी खास बन गई क्योंकि वो भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में धौनी के साथ संयुक्त तौर पर चौथे खिलाड़ी बन गए।

धौनी की बराबरी कर ली अंबाती रायडू ने

जिम्बाब्वे के खिलाफ रायडू ने नाबाद 62 रन की पारी खेली और अपने वनडे करियर के 1000 रन भी पूरे कर लिए। रायडू के लिए ये मैच इस वजह से भी खास बन गया क्योंकि वो वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज चौथे भारतीय क्रिकेटर बने और वो भी धौनी के साथ संयुक्त तौर पर। रायडू ने अपने वनडे करियर की 29वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले धौनी ने भी अपने वनडे करियर में 1000 रन 29वीं पारी में ही पूरे किए थे। इनसे पहले जिन तीन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे तेज 1000 रन अपने करियर में पूरे किए वो ये हैं।

विराट कोहली- 24 पारी में 1000 रन

शिखर धवन-24 पारी में 1000 रन

नवजोत सिंह सिद्धू- 25 पारी में 1000 रन

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी