अपने नाम को चरितार्थ कर रहे हैं विराट

क्या वह सच में हैं? या फिर वह सच में सुपरमैन या बैटमैन की तरह कोई काल्पनिक सुपर हीरो हैं? आइपीएल के एक सीजन में चौथा शतक? ऐसा कभी नहीं सुना।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 19 May 2016 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2016 06:28 PM (IST)
अपने नाम को चरितार्थ कर रहे हैं विराट

(गावस्कर का कॉलम)

क्या वह सच में हैं? या फिर वह सच में सुपरमैन या बैटमैन की तरह कोई काल्पनिक सुपर हीरो हैं? आइपीएल के एक सीजन में चौथा शतक? ऐसा कभी नहीं सुना। जहां इस बेहद छोटे प्रारूप में अर्धशतक लगाना भी मुश्किल है, वहां उन्होंने चार शतक लगा दिए। यह सच में दिमाग घुमाने वाला है। उनके माता-पिता ने जो 'विराट' नाम उन्हें दिया था, वह उसे चरितार्थ करने में लगे हुए हैं। विराट का मतलब ही होता है, विशाल, भव्य, बहुत बड़ा। अच्छे से अच्छा गेंदबाज उनके खिलाफ अपनी लाइन और लैंथ गंवा रहा है। यह ऐसा समय है जब मुंह बंद कर हमें ऐसे खिलाड़ी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाना चाहिए, जो खेल को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है। आमतौर पर ऐसी बल्लेबाजी सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं। हम भाग्यशाली हैं, जो ऐसा प्रदर्शन देख पा रहे हैं। हमें टीम के दूसरे खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को भी नहीं भूलना चाहिए। उनके हाथ में बल्ला नहीं जादू की छड़ी है। ऐसे बल्लेबाज की चमक को कम कर देना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

कोहली के बायें हाथ में टांके लगे थे, लेकिन इससे उनके प्रदर्शन में कोई फर्क नहीं पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब एक बार फिर असहाय दिखी। इस जीत से बेंगलूर ने अपनी स्थिति पुख्ता कर ली और अब उनके पास प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है। सच तो यह है कि इस समय ऐसा कोई भी नहीं है, जो विराट कोहली को बार-बार बल्लेबाजी करते नहीं देखना चाहता।

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला दिल्ली के लिए काफी अहम है। पुणे टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद वे इससे उबरना चाहेंगे। हालांकि उनका सामना शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी इकाई से है और वो भी ऐसी पिच पर जहां के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता। हैदराबाद के बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं, इसलिए दिल्ली को डेविड वॉर्नर एंड कंपनी को रोकने के लिए कुछ खास करना होगा। हैदराबाद इस जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगा, ताकि फाइनल्स के लिए शीर्ष दो में रह सके। रायपुर में वार्नर एंड कंपनी की निगाहें इसी पर होंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी