भटकी हुई लग रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया अपनी चिर प्रतिद्बंद्बी टीम पाकिस्तान से भी सीरीज हार गई। मेजबान टीम ने तीसरा और अंतिम वनडे जीतकर भले ही क्लीन स्वीप की शर्मिदगी बचा ली, लेकिन सच यह है कि भारतीय क्रिकेट का तारा लगातार डूबता जा रहा है। पिछले दो महीनों से घरेलू धरती पर विश्व चैंपियन टीम को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि अधिकतर टीमों की तरह भारत को भी घरेलू धरती पर हराना काफी मुश्किल है।

By Edited By: Publish:Mon, 07 Jan 2013 02:17 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2013 02:17 PM (IST)
भटकी हुई लग रही है टीम इंडिया

[सुनील गावस्कर की कलम से]

टीम इंडिया अपनी चिर प्रतिद्बंद्बी टीम पाकिस्तान से भी सीरीज हार गई। मेजबान टीम ने तीसरा और अंतिम वनडे जीतकर भले ही क्लीन स्वीप की शर्मिदगी बचा ली, लेकिन सच यह है कि भारतीय क्रिकेट का तारा लगातार डूबता जा रहा है। पिछले दो महीनों से घरेलू धरती पर विश्व चैंपियन टीम को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि अधिकतर टीमों की तरह भारत को भी घरेलू धरती पर हराना काफी मुश्किल है।

हालांकि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दिखा दिया कि दृढ़ निश्चय से कुछ भी संभव है और पाकिस्तान ने अपने छोटे से दौरे पर गजब की ऊर्जा दिखाई और संकल्प के साथ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। दूसरी ओर टीम इंडिया पराजित और भटकी हुई लग रही है। उनके शीर्ष क्रम के फॉर्म में न होने के चलते रनों का पहाड़ एक छोटे से टीले में तब्दील हो चुका है, जिस पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज बेहद आसानी से चढ़ाई कर रहे हैं। ऐसा कम ही होता है जब योग्य बल्लेबाजों की पूरी टीम एक साथ ही इतने लंबे तक विफल हो जाए। टीम में एक या दो बल्लेबाजों की फॉर्म खराब हो सकती है, लेकिन अभी तो पूरी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप ही आउट ऑफ फॉर्म दिख रही है। इसी कारण टीम इतना स्कोर भी खड़ा नहीं कर पा रही है, जिससे वह अपने गेंदबाजों को आत्मविश्वास दिला सकें।

जब पाकिस्तान यहां आया था, तो कोई भी उसे प्रबल दावेदार नहीं मान रहा था। मगर उन्होंने बेहद आसानी से यह काम कर दिया। इसके लिए उन्हें अपने ओपनरों (बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में) का शुक्रिया अदा करना चाहिए। मोहम्मद इरफान और जुनैद खान वास्तव में शानदार हैं। जिस ढंग से उन्होंने स्विंग और गति का नजारा पेश करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है, उसमें पारंपरिक पाकिस्तानी गेंदबाजी की झलक मिलती है। यह पाकिस्तान टीम के विकास के लिए काफी अच्छा है क्योंकि उन्हें अब दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है।

बल्लेबाजी विभाग में निश्चित रूप से नासिर जमशेद को भारतीय गेंदबाजी बहुत पसंद है। जिस ढंग से जमशेद ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को लाचार बनाया, वह प्रशंसनीय है। लगातार दो मैचों में शतक के साथ इस हफ्ते के सिएट इंटरनेशनल क्रिकेटर जमशेद ही हैं। [पीएमजी]

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी