लोकेश के प्रदर्शन से आसान होगा चयनकर्ताओं का काम

अपने पदार्पण टेस्ट में लोकेश राहुल ने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे, लेकिन जिस ढंग से उन्होंने मजबूती के साथ मिशेल जॉनसन की गेंदों का सामना किया, वह काफी उत्साहजनक था। अगले ही मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपने खुद को साबित किया। उसके बाद से वह अंतिम एकादश

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 07 May 2016 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 07 May 2016 06:49 PM (IST)
लोकेश के प्रदर्शन से आसान होगा चयनकर्ताओं का काम

(गावस्कर का कॉलम)

अपने पदार्पण टेस्ट में लोकेश राहुल ने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे, लेकिन जिस ढंग से उन्होंने मजबूती के साथ मिशेल जॉनसन की गेंदों का सामना किया, वह काफी उत्साहजनक था। अगले ही मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपने खुद को साबित किया। उसके बाद से वह अंतिम एकादश में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि वह टीम के साथ दौरा जरूर करते रहे। अब उन्होंने दिखा दिया है कि वह एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं। इससे वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन करते वक्त चयनकर्ताओं का काम आसान हो जाएगा। अब वह टीम में दूसरे विकेटकीपर की बजाय विशेषज्ञ गेंदबाज या बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं।

आइपीएल में राहुल ने अपने पदार्पण टेस्ट से अलग शुरुआत की, लेकिन अब वह कुछ अच्छे शॉट लगाकर कप्तान कोहली पर से दबाव कम कर रहे हैं। आंद्रे रसेल ठीक वैसा ही कर रहे हैं, जैसी उनसे अपेक्षा की जाती है। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग ने कोलकाता के लिए घरेलू मैदान से बाहर भी जीत सुनिश्चित की। गौतम गंभीर उन पर काफी निर्भर हैं, क्योंकि वह गेंद व बल्ले से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। हमेशा खुश रहने वाला यह कैरेबियाई खिलाड़ी हर बार उम्मीदों पर खरा उतर रहा है।

दिल्ली के खिलाफ जीत से महेंद्र सिंह धौनी ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी। उनकी टीम के शीर्ष-4 विदेशी खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की कमी खासतौर पर खलेगी क्योंकि वह अच्छी बल्लेबाजी करने के साथ पारी को संभाले हुए थे। शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इस हफ्ते के सीएट इंटरनेशल क्रिकेटर ऑफ द वीक हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी