IND vs SA: भारत जीतेगा वनडे सीरीज : आशीष नेहरा

विराट कोहली ने जिस प्रकार टीम का मनोबल बढ़ाया है और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे साफ है कि वह श्रेष्ठ कप्तान हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 06 Feb 2018 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 08:01 PM (IST)
IND vs SA: भारत जीतेगा वनडे सीरीज : आशीष नेहरा
IND vs SA: भारत जीतेगा वनडे सीरीज : आशीष नेहरा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद। पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को पूरा भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज भारत ही जीतेगा। मंगलवार को यहां नैनी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह विश्वास जताया। कहा कि टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह कम बैक किया है, उसके लिए कप्तान विराट कोहली तारीफ के काबिल हैं। कोहली को उन्होंने श्रेष्ठ भारतीय कप्तान बताया।

नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में संचालित आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से जुड़े युवा क्रिकेटरों को नसीहत देने के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में इस बार जैसी पिच है, ऐसी पिच पहले नहीं होती थी। बोले, मैंने भी कई बार वहां पर गेंदबाजी की है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद दो वनडे मैच में भारत जिस प्रकार जीता, वह काबिल-ए-तारीफ है।

विराट कोहली ने जिस प्रकार टीम का मनोबल बढ़ाया है और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे साफ है कि वह श्रेष्ठ कप्तान हैं। पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आशीष नेहरा का कहना था कि भारत वनडे सीरीज के साथ ट्वेंटी-20 सीरीज भी जीतेगा। अंडर-19 विश्र्वकप में भारत की जीत का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया। कहा कि कम समय में युवा टीम को उन्होंने चैंपियन बना दिया। बोले, अब मैं भी कोचिंग पर फोकस कर रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान अलग-अलग स्थानों पर चल रही चार आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी पर है। जल्द ही अकादमी के क्रिकेटर भी खेल जगत में धमाका करेंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी