World Cup 2019 Eng vs SA: पहली ही गेंद पर आउट होकर इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बना दिया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Cup 2019 इस इंग्लिश खिलाड़ी ने विश्व कप के पहले ही मैच की पहली पारी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 10:27 PM (IST)
World Cup 2019 Eng vs SA: पहली ही गेंद पर आउट होकर इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बना दिया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
World Cup 2019 Eng vs SA: पहली ही गेंद पर आउट होकर इस इंग्लिश बल्लेबाज ने बना दिया ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

 नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 12वें विश्व कप के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की शुरुआत तो काफी खराब रही। इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट इस मैच की दूसरी गेंद पर ही गंवा दिया। टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो गोल्डन डक का शिकार हुए। बेयरस्टो को दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर व इस विश्व कप से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इमरान ताहिर ने आउट किया। ताहिर की गेंद पर बेयरस्टो ने अपना कैच विकेट के पीछे डी कॉक को थमा दिया। बेयरस्टो के आउट होने के बाद इस विश्व कप के पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड बन गए। 

बेयरस्टो के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

इमरान ताहिर की गेंद पर आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो दुनिया के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए जो विश्व कप की पहली ही पारी में गोल्डन डक पर आउट हुए। वो इंग्लैंड के पहले ओपनर बल्लेबाज हैं जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया। विश्व कप इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब पहले मैच के पहले ही ओवर में किसी टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इससे पहले वर्ष 1992 विश्व कप के दौरान जॉन राइट ने विश्व कप के पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया था। 

इमरान ताहिर ने रचा इतिहास

इमरान ताहिर को टीम के कप्तान डू प्लेसि ने पहला ओवर सौंपा और इस स्पिनर ने अपना कप्तान को निराश नहीं किया। इमरान ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज बेयरस्टो को आउट कर दिया। बेयरस्टो को आउट करते ही इमरान ताहिर विश्व कप के पहले मैच के पहले ओवर में विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए। विश्व कप के 44 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब विश्व कप के पहले मैच के पहले ओवर की शुरुआत एक स्पिनर ने की। 

विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी