अर्जुन तेंदुलकर की खतरनाक गेंद पर चित हुआ ये इंग्लिश बल्लेबाज, देखें वीडियो

अर्जुन तेंदुलकर ने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 12:21 PM (IST)
अर्जुन तेंदुलकर की खतरनाक गेंद पर चित हुआ ये इंग्लिश बल्लेबाज, देखें वीडियो
अर्जुन तेंदुलकर की खतरनाक गेंद पर चित हुआ ये इंग्लिश बल्लेबाज, देखें वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन कड़ी महनत से लगातार अपने खेल में सुधार ला रहे हैं। खासकर, उनकी गेंदबाजी में निखार देखा जा सकता है। अर्जुन इस वक्त इंग्लैंड में जारी सेकेंड XI चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। उन्होंने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में अर्जुन अपनी गजब की स्पेल से बल्लेबाज को बोल्ड करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस चैंपियनशिप के दौरान अर्जुन ने सर्रे के बल्लेबाज नेथन टाईली को बोल्ड कर दिया। उनकी स्पेल ने सबके होश उड़ा दिए। अर्जुन के इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ की जा रही है।

अर्जुन का पहला शिकार नेथन टाईली बने। वो 7 गेंदों का सामना करते हुए महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। अर्जुन ने जिस गेंद पर टाईली को आउट किया वह काफी अच्छी थी, जिसे टाईली समझ नहीं पाए और गेंद सीधे स्टम्प्स पर जा लगी।  

😳 Arjun Tendulkar, take a bow!

He took this stunning wicket this morning for @MCCYC4L.

Follow their progress versus @SurreyCricket 2nd XI ➡️ https://t.co/Vs5CtV2o8N" rel="nofollow#MCCcricket pic.twitter.com/5Mb3hWNI70

— Lord's Cricket Ground 🏏 (@HomeOfCricket) 17 June 2019

एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने 11 ओवर्स में 4.55 की इकोनॉमी के साथ 50 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसमें दो मैडन ओवर्स भी शामिल हैं। हालांकि, इन 11 ओवरों में 19 साल के इस गेंदबाज ने नो बॉल कराते हुए 4 अतिरिक्त रन भी दिए। अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी के बावजूद सर्रे सेकेंड XI ने 6 विकेट पर 340 का स्कोर खड़ा कर लिया। वहीं, एमसी यंग क्रिकेटर्स टीम इस वक्त 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य से 227 रन पीछे है। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2018 में पहले यूथ टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका अंडर -19 टीम के खिलाफ कोलंबो क्रिकेट क्लब मैदान पर अपना पहला विकेट हासिल किया था। आपको बता दें कि अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में भारत की ओर से डेब्यू किया था।  

ये भी पढ़ें:

बैडमिंटन के भी खिलाड़ी रहे हैं महेन्द्र सिंह धौनी, खेल चुके हैं स्टेट टूर्नामेंट

Watch Exclusive Interview: दोस्त परमजीत ने दिलाई थी धौनी को पहली स्पोंसरशिप!

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी