इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने कानपुर में किया ऐसा कि चौंक गए सब

कानपुर में अंग्रेजों के खिलाफ विराट ने ऐसा कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 26 Jan 2017 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 11:15 AM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने कानपुर में किया ऐसा कि चौंक गए सब
इंग्लैंड के खिलाफ विराट ने कानपुर में किया ऐसा कि चौंक गए सब

नई दिल्ली, संजय सावर्ण। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबको चौंका दिया। टीम में ओपनर के तौर पर लोकेश राहुल और मनीष पांडे मौजूद थे बावजूद इसके वो राहुल के साथ खुद ओपनिंग करने आए। उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में बेहद कम ऐसा मौका आया है जब क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में विराट ने ओपनिंग की।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीसरी बार विराट ने किया ऐसा

विराट अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में तीसरी बार टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे। इस मुकाबले से पहले विराट दो बार और टी20 में ओपनिंग करने उतरे थे। आखिरी बार वर्ष 2012 में विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे थे और उस मुकाबले में उन्होंने 70 रन बनाए थे। इसके बाद ये तीसरा मौका था जब उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी की। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में वो 29 रन ही बना पाए। वैसे आपको बता दें कि आइपीएल में विराट ने ओपनर के तौर पर 15 इनिंग खेली है जिसमें उन्होंने 921 रन बनाए हैं।

ऐसी रही विराट की पारी

कानपुर में पहले टी20 मुकाबले में विराट ने ठीक-ठाक पारी खेली। विराट राहुल के साथ ओपनिंग करने आए और 26 गेंदों में 29 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उन्हें मोइन अली ने मोर्गन के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान के तौर पर ये विराट के पहला टी20 मुकाबला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी