वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 'रन किंग' बनने के लिए विराट को चाहिए सिर्फ इतने रन

एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने से विराट सिर्फ 187 रन पीछे हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 10:38 AM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 'रन किंग' बनने के लिए विराट को चाहिए सिर्फ इतने रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 'रन किंग' बनने के लिए विराट को चाहिए सिर्फ इतने रन

नई दिल्ली,जेएनएन। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को खेलना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दौरान अगर विराट 187 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन इंडीज टीम के खिलाफ वनडे मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

187 रन और सचिन हो जाएंगे पीछे

विराट कोहली 187 रन बनाते ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे और इंडीज टीम के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 39 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 52.53 की औसत से 1573 रन बनाए थे। सचिन ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में चार शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए थे। फिलहाल इस मामले में सचिन से ठीक पीछे भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने इंडीज टीम के खिलाफ 27 वनडे मैचों में 60.30 की औसत से 1387 रन बनाए हैं। विराट ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में चार शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। विराट शतक के मामले में भी सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने इस टीम के खिलाफ 42.12 की औसत से 40 मैचों में 1348 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने इन मैचों में तीन शतक और आठ अर्धशतक लगाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इंडीज के खिलाफ वनडे में 1142 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। गांगुली ने 27 मैचों में 47.58 की औसत से ये रन बनाए थे। गांगुली इंडीज के खिलाफ वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 11 अर्धशतक लगाए थे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन, विराट, द्रविड़ और गांगुली ही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धौनी ने इस टीम के खिलाफ अब तक 899 रन बनाए हैं। उनके पास मौका है कि वो इस क्लब में शामिल हो जाएं। 

इंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 39 वनडे- 1573 रन

विराट कोहली- 27 वनडे- 1387 रन (खेल रहे हैं)

राहुल द्रविड़- 40 वनडे- 1348 रन

सौरव गांगुली- 27 वनडे- 1142 रन

मो. अजहरुद्दीन- 43 वनडे- 998 रन

युवराज सिंह- 31 वनडे-  978 रन (खेल रहे हैं)

महेंद्र सिंह धौनी- 33 वनडे- 899 रन (खेल रहे हैं)

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी