CSK vs DC: शिखर धवन ने167 मैच और 12 साल के इंतजार के बाद IPL में लगाया पहला शतक

IPL 2020 के 34वें मैच में सीएसके के खिलाफ दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने आइपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इस लीग में 12 साल के बाद उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई और अपने आइपीएल करियर के 168वें मुकाबले में उन्होंने पहला शतक लगाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:01 AM (IST)
CSK vs DC: शिखर धवन ने167 मैच और 12 साल के इंतजार के बाद IPL में लगाया पहला शतक
IPL 2020 दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। Shikhar Dahwan first century in IPL: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने आइपीएल करियर का पहला शतक लगाया। धवन ने ये सफलता आइपीएल 2020 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हासिल की। उन्होंने अपने आइपीएल करियर के 168वें मुकाबले में ये सफलता अर्जित की। धवन ने अपने आइपीएल करियर की शुरुआत 2008 में की थी और उसके 12 साल के बाद वो आइपीएल में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे। 

इस शतकीय पारी के साथ-साथ उन्होंने आइपीएल का अपना बेस्ट स्कोर भी बना डाला। इससे पहले आइपीएल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन था जो उन्होंने पिछले साल बनाया था। धवन ने आइपीएल का अपना पहला शतक 57 गेंदों पर पूरा किया। अपने 100 रन पूरे करने के दौरान उन्होंने 14 चौके व एक शानदार छक्का लगाया। वहीं उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उनका स्ट्राइक रेट 174.14 का रहा। 

शिखर धवन दिल्ली की तरफ से इस लीग में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बने। दिल्ली के लिए सबसे बड़ी शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज रिषभ पंत हैं जिन्होंने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा यानी दो शतक लगाने का कमाल डेविड वार्नर ने किया था। 

आइपीएल में दिल्ली के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

एबी डिविलियर्स - 105*

डेविड वार्नर - 107*

वीरेंद्र सहवाग - 119

केविन पीटरसन - 103*

डेविड वार्नर - 109*

क्विंटन डिकॉक - 108

संजू सैमसन - 102

रिषभ पंत - 128*

शिखर धवन - 100*

शिखर धवन आइपीएल के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने अपने पहले शतक के लिए सबसे ज्यादा इंतजार किया। धवन ने 167 पारी के बाद अपना पहला शतक लगाया तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 120 पारियों के बाद पहला शतक लगाया था। तो वहीं अंबाती रायूडू ने 119 पारियों ने बाद शतकीय पारी खेली थी और वो तीसरे स्थान पर हैं जबकि 88 पारियों के बाद शतक लगाने वाले रैना इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। 

इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाते हुए जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने धवन की इस नाबाद शतकीय पारी के दम पर 19.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीएसके को 5 विकेट से हरा दिया। अक्षर पटेल ने 5 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली और अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत दिला दी। धवन को उनकी इस नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

chat bot
आपका साथी