शाहिद आफरीदी ने भारतीयों को दी चेतावनी, 'पाक की सीमाओं पर पठान तैनात हैं'

शाहिद आफरीदी ने अब भारत को चेतावनी देने के अंदाज में कहा है कि पाक की सीमा पर पठान तैनात हैं।

By bharat singhEdited By: Publish:Mon, 03 Oct 2016 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 03 Oct 2016 06:33 PM (IST)
शाहिद आफरीदी ने भारतीयों को दी चेतावनी, 'पाक की सीमाओं पर पठान तैनात हैं'

नई दिल्ली (जेएनएन)। कुछ दिनों पहले भारत-पाक से शांति की अपील करने के बाद पाकिस्तान के विस्फोट क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने अब भारत को चेतावनी देने के अंदाज में कहा है कि पाक की सीमा पर पठान तैनात हैं।

इस ऑल-राउंडर ने एक क्रिकेट शो में यह बयान दिया। उनसे इस शो में एक भारतीय वेब पोर्टल की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने को कहा गया था। इसमें आफरीदी के पिछले बयान के आधार कहा गया था कि 'आफरीदी भारतीय सेना से डर गए हैं।' इस पर 36 साल के इस क्रिकेटर ने कहा, 'भारतीय पाकिस्तानी सेना की अग्रणी पंक्ति से अवगत नहीं हैं। इसमें पठान तैनात हैं। सारी सीमाओं की सुरक्षा पठान कर रहे हैं।'

कोलकाता टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि आफरीदी खुद एक पठान हैं। कुछ दिनों पहले ही आफरीदी ने एक ट्वीट में कहा था कि दोनों पड़ोसियों (भारत और पाकिस्तान) को युद्ध लड़ने के बजाए शांति कायम करनी चाहिए। पूर्व पाक कप्तान ने कहा था, 'पाकिस्तान शांति चाहने वाला देश है। जब बातचीत से मसले का हल निकल सकता है तो कड़े कदम क्यों उठाए जाएं।'

उनका यह ट्वीट भारतीय सेना के पीओके में सर्जिकल अटैक के बाद आया था। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में सात आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर तीन दर्जन से ज्यादा आतंकियों को ठिकाने लगाया था। उन्होंने इस सिलसिले में कई ट्वीट किए थे। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सभी के साथ अच्छे संबंध चाहता है। दो पड़ोसी लड़ते हैं तो दोनों घर प्रभावित होते हैं। युद्ध को न कहें।'

Photos: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा भारत ने पाक से छीना नंबर वन का ताज

इससे पहले भी आफरीदी कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं। इसी साल उन्होंने कहा था कि उनकी टीम को पाकिस्तान से ज्यादा भारत में प्यार मिलता है। बाद में उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने के मकसद से अगले मैच में अपने 'कश्मीरी समर्थकों' का शुक्रिया अदा किया था। 2011 में उन्होंने कहा था भारतीयों का दिल मुस्लिमों और पाकिस्तानियों की तरह बड़ा नहीं हो सकता है। आफरीदी ने सचिन के बारे कहा था, 'वह शोएब अख्तर से डरते हैं। मैंने खुद देखा है। मैं स्केवयर लेग पर फील्डिंग कर रहा था और शोएब की बॉलिंग के दौरान उनके पैर कांप रहे थे।'

आफरीदी ने एक बार पेशावर में महिला क्रिकेट टीम के बारे में पूछे जाने पर कहा था, 'हमारी महिलाओं के हाथों में स्वाद है, वे स्वादिष्ट खाना बनाती हैं।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी